Gumla (गुमला) : गुमला जिले में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है, इस मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए. मारे गए नक्सलियों में दो प्रमुख नेता शामिल हैं, जिन पर 5 लाख रुपये का इनाम था. अब तक इस महीने 8 नक्सली मारे जा चुके हैं.
झारखंड पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार मारे गए नक्सलियों में 5 लाख का इनामी छोटू भी शामिल है, इस दौरान जवानों ने घटनास्थल से 3 हथियार भी बरामद किए हैं. गुमला एसपी हारिश बिन जमां ने तीन नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि की है. बताया जा रहा है कि गुमला के बिशनपुर थाना क्षेत्र में यह मुठभेड़ हुआ है, जिसमें तीनों उग्रवादी मारे गए हैं.
गुमला एसपी के नेतृत्व में सुरक्षा बलों को लगातार सफलता मिल रही है. केवल इसी महीने अब तक 8 नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया गया है. गुमला जिले के बिशनपुर थाना क्षेत्र के केचकी के रोगरीटोली में हुए एनकाउंटर में जेजेएमपी के तीन उग्रवादी मारे गए हैं.
मुठभेड़ में मारे गए नक्सली
1. लालू लोहरा : लोहरदगा का रहने वाला लालू लोहरा सब जोनल कमांडर था. लालू के पास एके 47 बरामद हुआ है. इस पर पांच लाख का इनाम भी रखा गया था.
2. छोटू उरांव : छोटू लातेहार का रहने वाला है. इसके ऊपर भी पांच लाख का इनाम था और वह भी सब जोनल कमांडर था.
3. सुजीत उरांव : सुजीत उरांव कैडर था. वह लोहरदगा का रहने वाला था.
पुलिस को सूचना मिली थी कि सभी नक्सली बिशनपुर थाना क्षेत्र के केचकी के रोगरीटोली में डेरा डाले हुए हैं. जानकारी पुख्ता होने के बाद झारखंड जगुआर की टीम के साथ गुमला पुलिस की नक्सल अभियान में दक्ष टीम ने मोर्चा संभाला. इसी बीच गांव में नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को देख लिया और पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. सुरक्षा बलों ने भी नक्सलियों के फायरिंग का जवाब दिया. सुरक्षा बलों के जवाबी कार्रवाई से उग्रवादियों में खलबली मच गई. कुछ उग्रवादी गोली लगने के बावजूद जंगल में फरार होने में कामयाब हो गए. वहीं, सर्च अभियान के दौरान तीन उग्रवादी के शव बरामद किए गए.