चाईबासा :-पदम कुमार जैन द्वारा प्रायोजित एवं पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित 12वीं ज्ञानचंद जैन अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता रविवार 23 अप्रैल से स्थानीय बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर प्रारंभ होने जा रहा है. इस प्रतियोगिता में पश्चिमी सिंहभूम जिला के कुल नौ स्कूल भाग ले रही है.
इसे भी पढे :-http://अंचलाधिकारी गोपीनाथ उरांव के खिलाफ छह अदिवासी जमीनों में फर्जीवाड़े की उपायुक्त से लिखित शिकायत
पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के अवैतनिक महासचिव असीम कुमार सिंह ने बताया कि लीग कम नाक आउट आधार पर खेले जाने वाले इस प्रतियोगिता के सभी मैच बीस-बीस ओवरों के खेले जाएंगे। जिला क्रिकेट संघ द्वारा जारी टाई सीट के अनुसार ग्रुप-ए में गत वर्ष की विजेता टीम सुरजमल जैन डी ए वी पब्लिक स्कूल चाईबासा के साथ पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर चाईबासा, संत विवेका इंगलिश मीडियम स्कूल चाईबासा, संत जेवियर्स बालक विद्यालय चाईबासा एवं मधुसूदन महतो उच्च विद्यालय आसनतलिया को रखा गया है जबकि ग्रुप-बी में गत वर्ष की उपविजेता टीम इंदिरा गांधी शिक्षा निकेतन चक्रधरपुर के साथ उच्च विद्यालय महुलडीहा (सोनुवा), संत जेवियर्स इंगलिश स्कूल चाईबासा एवं मांगी लाल रुंगटा प्लस टू विद्यालय चाईबासा को शामिल किया है।इस प्रतियोगिता में लीग मैच के कुल 16 मुकाबले 23 अप्रैल से 7 मई तक खेले जाएंगे जबकि दोनों सेमी फाईनल मैच क्रमशः 10 एवं 11 मई को तथा फाईनल मैच रविवार 14 मई को खेला जाएगा।लीग मैच के अंतर्गत 23 अप्रैल को प्रातः 7 बजे पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर चाईबासा का मुकाबला संत विवेका इंगलिश मीडियम स्कूल चाईबासा से, 24 अप्रैल को प्रातः 7 बजे मधुसूदन महतो उच्च विद्यालय आसनतलिया का मुकाबला संत जेवियर्स बालक विद्यालय चाईबासा से तथा उसी दिन अपराहन 2:00 बजे इंदिरा गांधी शिक्षा निकेतन चक्रधरपुर का मुकाबला हाई स्कूल महुलडीहा, सोनुवा से होगा।इसी तरह 26 अप्रैल को प्रातः 7 बजे मधुसूदन महतो उच्च विद्यालय आसनतलिया का मुकाबला संत विवेका इंगलिश स्कूल चाईबासा से तथा उसी दिन अपराहन 2:00 बजे से संत जेवियर्स इंगलिश स्कूल चाईबासा का मुकाबला मांगी लाल रुंगटा प्लस टू स्कूल चाईबासा से होगा।
इसे भी पढे :-अंतर जिला अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता 2022-23 : चतरा को पराजित कर पश्चिमी सिंहभूम सुपर डिवीजन में