Chaibasa (चाईबासा): विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर नोआमुंडी के सियालजोड़ा गांव स्थित मिडिल स्कूल में ग्रामीणों के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन टाटा स्टील फाउंडेशन एवं टीमएच नोआमुंडी के संयुक्त तत्वावधान में किया गया.
शिविर में नोआमुंडी अस्पताल के सीएमओ डॉक्टर धीरेंद्र कुमार ने लोगों को स्वास्थ्य निवारक, प्रोत्साहन एवं उपचारात्मक देखभाल से संबंधित नवीनतम जानकारी दी. इस अवसर पर सैकड़ों ग्रामीणों की स्वास्थ की जाँच डॉ अशोक मोहंती, डॉ अनिंदया घटक, डॉ काविथेंद्रल एस, डॉ आयुशी प्रिया द्वारा की गई और लाभार्थियों को मुफ्त में दवाईयाँ वितरित की गई.
एक अन्य कार्यक्रम में प्रेरणा समिति द्वारा आयोजित मासिक धर्म स्वच्छता और किशोरावस्था स्वास्थ्य विषय पर आधारित एक जागरूकता कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. जिसमें कैंप स्कूल 40 से ज्यादा लड़कियों ने भाग लिया. यह कार्यक्रम श्रीमती सुरभि भटनागर के मार्गदर्शन तथा डॉक्टर आयुषी असीमा की उपस्थिति में बालिकाओं को विस्तृत जानकारी दी गई.
वहीं दूसरी ओर, टाटा स्टील नोआमुंडी माइंस में रात्रि पाली में कार्यरत महिला कर्मचारियों के लिए डॉक्टर गौरव मिश्रा एवं डॉक्टर आयुषी असीमा के नेतृत्व में स्वास्थ्य शिविर सह जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन उनके कार्यस्थल पर किया गया. यहाँ यह उल्लेख करना आवश्यक है कि महिलाओं के कार्यस्थल पर जाकर, वो भी रात्रि पाली में डॉक्टरों की टीम द्वारा सेवा प्रदान करना सराहनीय प्रयास था.