भारतीय जनता पार्टी की जिला कार्य समिति की बैठक संपन्न
Chaibasa (चाईबासा) : पश्चिमी सिंहभूम जिला भाजपा कमेटी द्वारा भारतीय जनता पार्टी की जिला कार्य समिति वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की बैठक जिला अध्यक्ष संजय पांडे की अध्यक्षता में सफलतापूर्वक आयोजित की गई.
बैठक का शुभारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया. इस अवसर पर संगठन के कई वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें : Adityapur BJYM District President Welcome: सरायकेला में भाजपा का वनवास होगा ख़त्म,भाजयुमो जिला अध्यक्ष बने अनुराग
चुनावी गतिविधियों के लिए तैयार रहने का आह्वान
नागेंद्र नाथ त्रिपाठी ने अपने संबोधन में संगठन को चुनावी गतिविधियों के लिए तैयार रहने का आह्वान किया. उन्होंने बूथ स्तर से लेकर जिला स्तर तक संगठन की संरचना को सुदृढ़ करने पर जोर दिया और आगामी बैठकों का कार्यक्रम प्रस्तुत किया. 4 से 5 सितंबर तक मंडल की बैठक आयोजित करनी है. 8से 9 सितंबर तक बुथ की बैठक आयोजित करनी हैं. उन्होंने कहा कि यदि हम सभी समर्पण के साथ इन छोटे कार्यों को कर लेते हैं, तो निश्चित रूप से हमारी जीत सुनिश्चित होगी.
हेमंत सरकार बेरोजगार युवाओं के साथ कर रही अन्याय –
पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने अपने संबोधन में कार्यकर्ताओं को कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा के कु-प्रचार का मुकाबला करने के लिए गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक करने की सलाह दी. उन्होंने राज्य सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि हेमंत सरकार बेरोजगार युवाओं के साथ अन्याय कर रही है, उत्पाद विभाग की बहाली में 12 बेरोजगार युवा हेमंत सरकार की गलत नीतियों के कारण मर गए. हेमंत सरकार के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज हो,
मइयां योजना 45 अरब रुपया, 45 लाख महिलाओं को प्रत्येक महीना देने के लिए भी वादा खिलाफी करते हुए बहाने बाजी शुरू कर दी है. क्योंकि महा ठग बंधन की सरकार जानती है कि इतना रकम नहीं जुटा पाएगी.
ग्रामीण इलाकों पर दें विशेष ध्यान
पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने कार्यकर्ताओं को चुनावी समर में उतरने और ग्रामीण इलाकों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर बल दिया.
मुख्य अतिथि ये रहे उपस्थित
नागेंद्र नाथ त्रिपाठी, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री
पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा
प्रदेश उपाध्यक्ष बड़कुंवर गागराई, सांसद विद्युत वरण महतो, प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व सांसद श्रीमती गीता कोड़ा, प्रदेश प्रवक्ता अजय शाह पूर्व विधायक गुरुचरण नायक, शशि सामठ एवं जवाहरलाल बानरा
बैठक में दिशा-निर्देश दिया.
बैठक में वरिष्ठ नेता, पूर्व विधायक, विभिन्न विधानसभा के प्रभारी, प्रदेश पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी, सभी 23 मंडल के अध्यक्ष/महामंत्री, मोर्चा के जिला अध्यक्ष एवं जिला कार्य समिति के सदस्य विशेष रूप से उपस्थित थे. बैठक का संचालन जिला महामंत्री श्री विपिन लागुरी द्वारा किया गया. बैठक का समापन संगठन के उद्देश्यों को साकार करने और आगामी चुनावों में सफलता प्राप्त करने के संकल्प के साथ हुआ.
इसे भी पढ़ें : http://Cm effigy burnt in chaibasa : भाजपा ने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का किया पुतला दहन