सरायकेला: श्री श्री सार्वजनिक काली पूजा कमिटी द्वारा आदित्यपुर-2, एमआईजी मैदान में भाजपा सिमडेगा प्रभारी शैलेन्द्र सिंह द्वारा आयोजित लिट्टी पार्टी में शामिल होने पहुंचे केन्द्रीय मंत्री अर्जून मुंडा ने हेमंत सोरेन सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य सरकार 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति लाकर राजनीतिक लाभ लेना चाहती है। क्योंकि इस कानून को लेकर राज्य सरकार खुद ही उलझन में है।
अर्जुन मुंडा, केंद्रीय मंत्री
अर्जुन मुंडा ने कहा कि विधानसभा में पहले सीएम का बयान आता है कि यह नहीं हो सकता है। इससे स्पष्ट है कि सरकार इस मुद्दे पर केवल राजनीतिक लाभ लेने की योजना बनायी है। केन्द्रीय मंत्री ने कुड़मी समाज को एसटी में शामिल कराये जाने को लेकर भी राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि संवैधानिक व्यवस्था के आधार पर सभी निर्णय होता है। इस मामले पर राजनीतिक टिप्पणी करना उचित नहीं होगा। सभी लोग अपनी अपनी बातों को कहने के लिए स्वतंत्र है। यह निर्णय प्रक्रिया की बात है, इसे राजनीतिक दृष्टिकोण से देखना उचित नहीं है। केन्द्रीय मंत्री ने आयोजन समिति का आभार प्रकट करते हुए कहा कि बगैर किसी कारण के भी ऐसे आयोजन होना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान बिहार के कहलगांव विधायक पवन कुमार यादव, कांग्रेस प्रदेश महासचिव अजय सिंह, आरके सिन्हा, जेबी तुबिद, अंबुज कुमार, पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू, गणेश महाली, सुधीर चौधरी आदि उपस्थित थे।