Chaibasa (चाईबासा) : सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले मंझगांव विधानसभा क्षेत्र के मंझारी प्रखंड के इचाकुटी गाँव में गोप ट्रस्ट क्लब इचाकुटी में आयोजित एजी फ्रेंडशिप कप क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन्न कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप उपस्थित हुए झारखण्ड आन्दोलनकारी सह झामुमो के पूर्व केन्द्रीय सदस्य सुनिल सिरका।
अंर्तराष्ट्रीय फुटबॉलर जयपाल सिरका का चाईबासा आगमन पर हुआ भव्य स्वागत
श्री सिरका ने इस क्रिकेट प्रतियोगिता का फाईनल मैच खेलने से पहले खिलाड़ियों के साथ परिचय प्राप्त किया और फिर समापन के बाद खिलाड़ियों को सम्मानित किया ।बाद में खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए श्री सिरका नें हेमंत सोरेन सरकार पर फिर एक बार बड़ा हमला करते हुए कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार एक ठगबाज सरकार है. हेमंत सोरेन सरकार के कार्यकाल में केवल भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है, हर विभाग में लूट मची हुई है बेलगाम सरकार है।
हेमंत सोरेन नें केवल ठगने का काम किया है, ना तो वृद्वा पेंशन दे रही है और ना विधवा पेंशन और ना बेरोजगार युवाओं को राशि दिया जा रहा है। जबकि हेमंत सोरेन ने चुनाव के समय स्नातक युवाओं को हरमहीने पांच हजार एवं और स्नातकोत्तर युवक को पाँच हज़ार रूपया देने का वायदा किया था जो आज तक पूरा नहीं हुआ। आज मईयां सम्मान योजना भी सही रूप से नहीं चल रहा है। आज रोजगार नहीं मिल रहा और ना ही बंद खदाने खुल रही है, केवल झुठा आश्वासन और ठगने का काम कर रहा है हेमंत सोरेन की सरकार। श्री सिरका नें कहा अब युवा आगे बढ़े और सरकार को उखाड़ फेकें, तभी युवाओं को रोजगार और आदिवासी भाईयों का भला होगा. साथ उन्होंने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हेंमत सोरेन की सरकार से जिले के खिलाड़ियों का भला होने वाला नहीं है, खिलाड़ियों का भविष्य अंधकार में है. सरकार खिलाड़ियों को नशा करने की राह पर ले जा रही है. खिलाड़ी ही नहीं छात्र- छात्राएँ, बेरोजगार युवा, किसान किसी का भी भला होने वाला नहीं है।
google.com, pub-4084611842221904, DIRECT, f08c47fec0942fa0