Hatgamharia (हाटगम्हरिया) : ‘हो’ समाज की भाषा-संस्कृति एवं धर्म को खतरे से बचाने की दिशा में ग्रामीण मुण्डा सोनाराम सिंकू ने जामडीह पंचायत के ग्राम किताहातु में ग्रामसभा का आयोजन किया गया. इस ग्रामसभा में पंचायत के सभी ग्रामीण मुण्डा, पंचायत प्रतिनिधि एवं आदिवासी ‘हो’ समाज युवा महासभा के पदाधिकारियों को भी आमंत्रित किया गया था.
ग्रामीणों ने उपस्थित लोगों के सामने गाँव की सामाजिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक रूप से उत्पन्न समस्याओं को रखीं और समाधान के लिए आवश्यक सुझाव की माँग किया. क्षेत्र में हिन्दु, ईसाई और मुसलमान व अन्य लोगों के द्वारा धार्मिक अतिक्रमण हो रहे कई घटनाओं को ग्रामीणों ने बारी-बारी से सामाजिक संगठन के साथ साझा की.
सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम के तहत बैठक में विभिन्न गाँव के ग्रामीण मुण्डा तथा सामाजिक संगठन के पदाधिकारियों ने भाषा-संस्कृति, स्वास्थ्य-शिक्षा, रोजगार तथा अन्य सामाजिक मुद्दों पर ग्रामीणों को जागरूक करने का प्रयास किया. ‘हो’ समाज से भटकने वाले तथा धर्मांतरित परिवार के लोगों को वापस आने के लिए अपील किया गया. साथ ही लोगों को सामाजिक, शैक्षणिक, आर्थिक, राजनीतिक तथा संवैधानिक जागरूकता के लिए विभिन्न जनजागरूकता के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया.
इस अवसर पर ग्रामीण मुण्डा खिरोध सिंकू,मुण्डा कुशनु सिंकू, मुण्डा सुधीर हेम्ब्रम, मुण्डा जुन्डिया सिंकू, मुण्डा सुनील सिंकू, मुण्डा पान्डू सिंकू, मुण्डा मुरली सिंकू, मुखिया विरेन्द्र हेम्ब्रम, पंसस बुकूल सिंकू,मनोज सिंकू, सागर सिंकू, राम सिंकू, विरसिंह सिंकू, बिरसा सिंकू, अनिल बिरूवा, बागुन सिंकू, बेहरा बिरूवा, लालमोहन सिंकू, जुरिया सिंकू, जयराम सिंकू, सोनाराम सिंकू, जर्मन सिंकू, तुरी सिंकू, जगदीश सिंकू, गोविन्द चंद्र सिंकू,बागुन सिंकू, सोमनाथ सिंकू, हरीश लागुरी, रविन्द्र खण्डाईत सहित आदिवासी ‘हो’ समाज युवा महासभा के पदाधिकारीगण मौजूद थे.