सरायकेला: राजनगर चाईबासा मुख्य मार्ग लेंकड़ा कोचा मोड़ के समीप गुरुवार की सुबह लगभग 9:00 बजे भीषण सड़क हादसे में कुल 4 की मौत हो गई।और 23 घायल हो गए। मृतकों की पहचान पश्चिम सिंहभूम जिला अंतर्गत मुसाफिर थाना क्षेत्र के गगरी गांव निवासी महेश बानरा(50) ,महिला जुम्बी(40) बानरा,भोले बानरा(50) के रूप में की गई है।
रोशन कच्छप, सब इंस्पेक्टर, राजनगर थाना
घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है कि चाईबासा से हाता की ओर जा रही पिकअप वैन संख्याJH02BF 9183 में लगभग 40 की संख्या में (महिला और पुरुष)मजदूरों को ले जा रही थी।इसी दौरान तेज रफ्तार पिकअप वैन राजनगर थाना क्षेत्र के लेकड़ा कोचा मोड़ के पास अनियंत्रित होकर पलट गई गाड़ी पर आते ही सारे मजदूर जमीन पर छत विक्षत पड़े रहे।घटना काफी भयावह थी ।वहीं मौके पर ही एक महिला की काफी दर्दनाक मौत हो गई।घटना की सूचना पाकर राजनगर पुलिस मौके पर पहुँच कर एम्बुलेंस को सूचना दीऔर त्वरित करवाई करते हुए।घायलों को पीसीआर वैन और अन्य गाड़ियों से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजनगर पहुँचाया। वही राजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य को पहुंचने पर सभी स्वास्थ्य कर्मी डॉक्टर नर्स सभी इलाज के लिए लग गए। एक के बाद एक लगभग 23 घायलों का इलाज किया गया वही लगभग 9 की हालत गंभीर थी जिन्हें एमजीएम रेफर कर दिया गया।सूचना पाकर घटना के कुछ देर बाद सरायकेला से विधायक प्रतिनिधि सनद आचार्य भी अस्पताल पहुंचे और घायलों की स्थिति को देखते हुए एम्बुलेंस की व्यवस्था कराने और घायलों का उचित ईलाज कराने में लग गए।
डॉ जगन्नाथ हेम्ब्रम, चिकित्सक स्वास्थ्य केंद्र
मौके पर घायलों लोग का इलाज कर रहे डॉ जगन्नाथ हेम्ब्रम ने जानकारी दी कि घटना में तीन लोगों की मौत हो गई 9 को एमजीएम रेफर कर दिया गया एवं 23 घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजनगर में चल रहा है ।दोपहर लगभग 1 बजे इलाज के लिए एमजीएम रेफर में से सुनीता बांनरा नामक महिला की मौत एमजीएम में हो गई। समाचार लिखे जाने तक चार की मौत हो गई थी एमजीएम रेफर गंभीर हातल में भेजे गए घायलों में शामिल लोगों के नाम:
1) मनीषा गोप (उम्र 35)ग्राम पुराना पानी
2) मुन्नी खंडायत( 32गगरी
3)बबलू बानरा (32) गालुबासा
4)नीतिमा हाईबुरु (28) गालुबासा
5)मैचो बानरा (45) गगरी
6)सुनीता बानरा (35)गगरी (एमजीएम में मौत)
7)सुनीता बानरा (20)गगरी
8)मिनी बानरा (19) गगरी
9)सालो बानरा (18) गगरी