Chaibasa (चाईबासा) : मंझारी प्रखंड को फाइलेरिया मुक्त बनाने के लिए इन दिनों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मंझारी की ओर से जोरदार जागरूकता अभियान चलाई जा रही है. सोमवार को राजकीयकृत+2 उच्च विद्यालय मंझारी में फाइलेरिया जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर यहां उपस्थित छात्र-छात्राओं समेत शिक्षक शिक्षिकाओं को प्रोजेक्टर के माध्यम से फाइलेरिया उन्मूलन के प्रति जागरूक किया गया. जबकि प्लस 2 हाई स्कूल बड़ा लगड़ा में जागरूकता कार्यक्रम आयोजन कर स्कूली बच्चों एवं शिक्षक शिक्षिकाओं को फाइलेरिया उन्मूलन हेतु शपथ दिलाई गई. इसके पूर्व फाईलेरिया जागरूकता अभियान के तहत स्कूल के बच्चों को फाइलेरिया के लक्षण, रोकथाम, बचाव और दवा खाने की विस्तृत जानकारी दी गई.
टाटा मेन हॉस्पिटल नोआमुंडी ने विश्व हृदय दिवस पर जागरूकता कार्यक्रमों का किया आयोजन
इस दौरान बताया गया कि आगामी 10 अगस्त से 15 अगस्त तक फाइलेरिया रोधी दवा (DEC, एल्बेंडाजोल और आइवरमेक्टिन) खिलाई जानी है. इन दवाओं के सेवन से हम पूरे मंझारी प्रखंड को फाइलेरिया मुक्त बना सकते हैं. कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों को दवा खाने और अपने गांव को फाइलेरिया मुक्त बनाने की शपथ दिलाई गई. विद्यालय के प्रधानाचार्य ने भी बच्चों को दवा खाने के लिए प्रेरित किया. इधर मंझारी के प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय राम ने भी फाइलेरिया उन्मूलन हेतु लोगों को जागरुक कर रहे हैं.
मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मंझारी के निगरानी निरीक्षक शंभू शंकर गोप, सुखलाल चातर समेत एएनएम, सहिया समेत अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे.