Chaibasa :- रविवार को संत जेवियर स्कूल परिसर में रोमन कैथोलिक ईसाइयों ने क्रिसमस मिलन समारोह में रंगारंग कार्यक्रम आयोजन किया गया. मौके पर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप खलखो और जगन्नाथपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी इकुड डुंगडुंग, पुलिस इंस्पेक्टर किशोर तामसोय बतौर अतिथि उपस्थित थे.

कार्यक्रम में स्कूली बच्चे-बच्चियों एवं जेवियर पल्ली के विभिन्न यूनिटों के युवाओं ने मनभावन गीत व नृत्य प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में ईसा मसीह के जन्म से संबंधित आकर्षक झांकियां पेश किया गया.
