Jamshedpur crime : दिनदहाड़े अपराधियों ने आभूषण के दुकान में की डकैती, सीसीटीवी में कैद हुई गतिविधियां, पुलिस छानबीन में जुटी

Jamshedpur (जमशेदपुर) : जमशेदपुर में दिनों दिन अपराधियों के हौसले बुलंद होते दिख रहे हैं, फिर एक बार अपराधियों ने सोनारी स्थित आभूषण की दुकान में डकैती की घटना को अंजाम दिया है. इस बार सोनारी थाना क्षेत्र के भीड़ भाड़ वाले इलाके में स्थित वर्दमान आभूषण दुकान में अपराधियों ने ग्राहक बनकर दुकान में घुसे और दिनदहाड़े डकैती की घटना को अंजाम दे डाला है.

[embedyt] https://www.youtube.com/embed?listType=playlist&list=UUmDIHdUZ8OFaPcHol2UEfgA[/embedyt]

चांडील के बाद अब जमशेदपुर का सोनारी बना अवैध लॉटरी का अड्डा, सोनारी थाना क्षेत्र के एक दुकान से पुरे कोल्हान में संचालित हो रहा है अवैध लॉटरी का कारोबार

दुकानदार को बंदूक की बट से मारकर किया घयाल

डकैती की घटना को अंजाम देने के क्रम में दुकानदारों के विरोध करने पर दुकानदार पंकज को पीटकर भाग निकले. वहीं भागने के क्रम में अपराधियों ने दुकानदार को बंदूक की बट से मार कर घायल कर दिया है. घायल दुकानदार को टीएमएच में भर्ती करवाया गया है. वारदात की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है.

अपराधियों की गतिविधि सीसीटीवी में हुई कैद

घटना की जानकारी मिलते ही सिटी एसपी डीएसपी सहित थाना प्रभारी दल बल के साथ घटना स्थल पहुंच कर मामले की छानबीन मे जुट गए हैं. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि 6 की संख्या में आए अपराधियों ने इस लूट की घटना को अंजाम दिया है. दिनदहाड़े हुई डकैती की इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है. वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों की गतिविधि सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

पूर्व के दिनों में भी हो चुकी है सोनारी में डकैती

विगत वर्ष विधानसभा चुनाव से एक दिन पूर्व सोनारी स्थित एमपी ज्वेलर्स में भी डकैती हुई थी. उससे पहले सुमित ज्वेलर्स में भी 11 लाख रुपये की डकैती हो चुकी है.

http://जमशेदपुर : सोनारी एमबी जेवेलर्स में हुए लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा, सोना के साथ हथियार और कारतूस किया बरामद