जमशेदपुर : कस्टमर बन SDO पहुंची डांस बार, रंगे हाथों पकड़ाई 10 बार डांसर

जमशेदपुर : जमशेदपुर के मानगो थाना क्षेत्र के रॉयल हिल्स होटल के डांस बार का संचालन किया जा रहा था. गुरवार को होटल में छापेमारी हुई. छापेमारी में 10 लड़कियों को पकड़ा गया है. होटल में एसडीओ पारुल सिंह ने देर रात छापेमारी की. जिससे वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया. एसडीओ के साथ मानगो थाना की पुलिस भी मौजूद थी. बताया जा रहा है कि डांस बार में अश्लील डांस चल रहा था. इस कार्रवाई में हरियाणा, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र की 10 लड़कियों को पकड़ा गया है। सब से पूछताछ चल रही है.

जमशेदपुर : जेल में बंद अपराधियों को छुड़ाने वाले गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफ़ाश, दो गिरफ्तार

SDO पारुल सिंह

10 लड़कियां और दो मैनेजर भी गिरफ्तार –

लड़कियों ने बताया कि वो एक सप्ताह पहले ही यहां आई थीं. डांस बार के लोग हर हफ्ते वह युवतियों को बदल देते हैं. छापेमारी के दौरान बाउंसर फरार हो गए. दो मैनेजर को भी गिरफ्तार किया गया है. डांस बार से भारी मात्रा में विदेशी शराब, बीयर, लैपटॉप बरामद किये गये हैं. एसडीओ पारुल सिंह ने बताया कि उनकी पूरी टीम यहां कस्टमर बनकर आई थी. सारी चीजों को समझने के बाद छापेमारी की गई. जिसमें 10 लड़कियों और दो मैनेजर को पकड़ा गया है.

छापेमारी देख कस्टमर भी हुए फरार –

छापेमारी होता देख डांस बार में मौजूद कस्टमर भी फरार हो गए. वहां लगभग 10 बाउंसर थे, जो फरार हो गये थे. उन्होंने कहा कि पकड़े गए लोगों के साथ विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी. साथ ही एसडीओ ने डांस बार मालिक के खिलाफ मामला दर्ज करने की बात कही.

http://जमशेदपुर : अनुमंडल पदाधिकारी घाटशिला एवं धालभूम ने तत्काल प्रभाव से अनुमंडल क्षेत्र में लागू किया धारा 144

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *