Jharkhand Congress news: प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व से मिले जमशेदपुर के वरिष्ठ नेता रामाश्रय- रविंद्र , परविंदर सिंह की नियुक्ति को बताया ऐतिहासिक कदम

Jamshedpur:झारखंड कांग्रेस के सह प्रभारी डॉ. सिरिवेला प्रसाद के रांची प्रवास कार्यक्रम के दौरान जमशेदपुर के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रामाश्रय प्रसाद और पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिला अध्यक्ष रविंद्र झा उर्फ नट्टू झा ने उनसे मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने संगठन विस्तार और नए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर विस्तृत चर्चा की।

ये भी पढ़े:-Jamshedpur Senior Congress leader appointed observer: वरिष्ठ कांग्रेसी रविंद्र झा बने लोकसभा चुनाव में उड़ीसा के ऑब्जर्वर

नेताओं ने झारखंड कांग्रेस कमेटी द्वारा राज्यभर में नए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति किए जाने पर सह प्रभारी डॉ. सिरिवेला प्रसाद को धन्यवाद दिया। इसके साथ ही दोनों वरिष्ठ नेताओं ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश से भी भेंट कर उनका अभिनंदन किया और पार्टी संगठन को मजबूती प्रदान करने के उनके प्रयासों की सराहना की।

पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के नए अध्यक्ष के रूप में परविंदर सिंह की नियुक्ति पर वरिष्ठ कांग्रेसियों ने संयुक्त रूप से प्रदेश नेतृत्व और सह प्रभारी के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा कि परविंदर सिंह शुरू से ही एनएसयूआई के सक्रिय कार्यकर्ता रहे हैं और कांग्रेस पार्टी के सच्चे एवं समर्पित सिपाही के रूप में लंबे समय से संगठन में योगदान दे रहे हैं।नेताओं ने विश्वास जताया कि परविंदर सिंह के नेतृत्व में जिला कांग्रेस कमेटी को नई ऊर्जा और दिशा मिलेगी। उनके अनुभव और संगठनात्मक कौशल से जिले में कांग्रेस पार्टी को मजबूती प्राप्त होगी और संगठन एक बार फिर जन-जन के बीच प्रभावशाली रूप से खड़ा होगा।इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसियों ने कहा कि नए नेतृत्व के साथ संगठन के सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर पार्टी को नई ऊँचाइयों पर ले जाने का संकल्प लेते हैं।

http://कृषि के बाद सर्वाधिक रोजगार है बिल्डिंग निर्माण क्षेत्र में, बिल्डरों का शोषण बर्दाश्त नहीं: नट्टू झा