झारखण्ड जनतान्त्रिक महासभा का टीएसडीएसपीएल कंपनी गेट के समक्ष स्थानियों को 75 फीसदी रोजगार उपलब्ध करवाने की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना

Jamshedpur :- झारखण्ड जनतान्त्रिक महासभा के द्वारा टाटा स्टील डाउन स्ट्रीम प्रोडक्ट लिमिटेड कंपनी गेट के समक्ष प्रदर्शन करते हुए एक दिवसीय धरना दिया गया. स्थानियों को 75 फीसदी रोजगार उपलब्ध करवाने की मांग कों लेकर धरना दिया.

इसे भी पढ़ें :-

जमशेदपुर में झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ 11 सूत्री मांगों को लेकर दिया धरना

धरने मे बड़ी संख्या मे युवा मौजूद रहे, बता दें नियोजन नियमावली 2021 एवं 2022 के तहत प्रत्येक कंपनी कों अपने कंपनी के कार्यों मे 75 फीसदी नौकरी प्रदान करना है. और इसी मांग कों लेकर इनके द्वारा यह धरना दिया गया. साथ ही कंपनी मे ठेका कर्मी के रूप मे 12 वर्षो से अपनी योगदान दे चुके मजदूरों के स्थाईकरण की भी मांग इन्होने उठाई है.

उन्होने कहा की अगर कंपनी इनकी मांगो पर अविलम्ब सकारात्मक करवाई नहीं करती है तो इनके द्वारा आगामी दिनों मे उग्र से उग्र आंदोलन किया जायेगा.

http://जमशेदपुर में झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ 11 सूत्री मांगों को लेकर दिया धरना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *