कुमारडुंगी प्रखंड के कुदाहातू चौक में जेएलकेएम की हुई बैठक, पार्टी के विस्तार एवं संगठन की मजबूती पर चर्चा
Chaibasa (चाईबासा): झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) की बैठक रविवार को मझगांव विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुमारडुंगी प्रखंड के कुदाहातू चौक में जिला अध्यक्ष करण महतो की अध्यक्षता में हुई. इसमें एसटी मोर्चा की जिला अध्यक्ष बुआए बिरुली समेत अन्य उपस्थित हुए.
इसे भी पढ़ें : झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति ने किया खतियानी महाजूटान, अपने हक एवं अधिकार की लड़ाई के लिए फूंका बिगुल
इस अवसर पर पार्टी के विस्तार एवं संगठन की मजबूती पर चर्चा की गयी. साथ ही जयराम महतो के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का दायित्व सौंपा गया. इसमें कहा गया कि हमारी पार्टी पूरे झारखंड में तैयारी कर चुकी है. पूरे झारखंड में चुनाव लड़ रही है मझगांव विधानसभा में भी चुनाव लड़ा जायेगा. साथ ही मझगांव विधानसभा क्षेत्र में जेएलकेएम का संगठन मजबूती करने पर बल दिया गया.

वहीं जेएलकेएम के सुप्रीमो टाइगर जयराम महतो के विचारों से सैकड़ो लोग विभिन्न संगठन को छोड़कर प्रधान सिंकु के नेतृत्व में जय देवगम, नरेश समाड, मोटाय गोप, गुरुचरण चातर, केदार महाकुड़, हर्ष कुमार लागुरी, अमर पान, साजन बीरुवा, घनश्याम सिरका, शुरू बनरा, सोमनाथ लागुरी, एबल जंक्शन, गुलिया हेस्सा, मार्टिन, विभीषण समद, राजेश, धर्मेंद्र, अमित सामड, गणेश महतो, गौर मोहन गोप शामिल हुए. इसके अलावा जेएलकेएम के वरिष्ठ नेता सर्वाेजित महतो, गणेश महतो, नितेश कुमार महतो, राजेश महतो तथा नरेंद्र महतो उपस्थित थे. अंत में महिला मोर्चा के केंद्रीय सचिव सविता महतो के धन्यवाद ज्ञापन के पश्चात सभा की समाप्ति की घोषणा की गई.