Chaibasa (चाईबासा) : पश्चिमी सिंहभूम जिला के खुंटपानी प्रखंड अंतर्गत केयापात गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक कलयुगी मां ने ममता को शर्मसार करते हुए अपनी नवजात बच्ची को झाड़ियों में फेंक दिया. बच्ची की रोने की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने बच्ची को झाड़ियों से निकाल कर लाए.
बता दें कि शनिवार सुबह केयापात गांव के पास बहने वाली संजय नदी के किनारे झाड़ियों से रोने की आवाज सुनाई दी. वहां मौजूद ग्रामीणों ने जब पास जाकर देखा तो एक नवजात बच्ची कपड़े में लिपटी हुई झाड़ियों के बीच पड़ी थी.
बताया जा रहा है कि इस बच्ची को जन्म लिए अभी चंद घंटे भी नहीं गुजरे होंगे की इस बच्ची को उसके कलयुगी माता-पिता ने झाड़ियों में लाकर मरने के लिए फेंक दिया.
समाजसेवी ने दिखाई इंसानियत, बच्ची को पहुंचाया घर
इसके बाद ग्रामीणों ने गांव के समाजसेवी सिकंदर जामुदा को इस घटना की जानकारी दी. वह तुरंत मौके पर पहुंचे और बच्ची को अपने घर लेकर आए. साथ ही उन्होंने स्थानीय पुलिस को सूचना दी.सिकंदर जामुदा ने कहा यह एक अमानवीय और शर्मनाक हरकत है. बच्ची की उम्र चंद घंटे ही लग रही है. सौभाग्य था कि ग्रामीणों ने समय रहते बच्ची को देख लिया, जिससे उसकी जान बच सकी.
पुलिस से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग
सिकंदर जामुदा ने प्रशासन से बच्ची के माता-पिता की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. फिलहाल बच्ची सिकंदर जामुदा के संरक्षण में सुरक्षित है.उधर, इस घटना के बाद गांव में कई लोग बच्ची को गोद लेने की इच्छा भी जता चुके हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
http://Rotary Club Of Chaibasa : टीबी मरीजों के बीच पोषाहार का किया वितरण