कांड्रा। कांड्रा स्थित अमलगम स्टील एंड पावर लिमिटेड में मंगलवार को जीएसटी विभाग की टीम ने अचानक छापेमारी कर कंपनी के दस्तावेजों और वित्तीय लेनदेन की गहन जांच की।

तीन सदस्यीय टीम सुबह लगभग 11 बजे कंपनी परिसर पहुंची और सीधे प्रशासनिक भवन का रुख किया। टीम ने बिलिंग प्रक्रिया, टैक्स रिकॉर्ड और अकाउंट्स से जुड़ी कई महत्वपूर्ण फाइलों की बारीकी से पड़ताल की।
सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई पिछले कुछ महीनों से प्राप्त टैक्स अनियमितताओं से जुड़ी शिकायतों के आधार पर की गई है। जांच के दौरान अधिकारियों ने कंपनी प्रबंधन से कई दस्तावेज और लेनदेन संबंधी रिकॉर्ड की मांग की, जिन्हें तत्काल उपलब्ध कराया गया। टीम ने करीब चार घंटे तक विभिन्न विभागों में जाकर रिकार्ड की जांच की और कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं को नोट किया।
छापेमारी की खबर फैलते ही कंपनी परिसर और आसपास के क्षेत्रों में हलचल तेज हो गई। कर्मचारियों के बीच भी जांच को लेकर चर्चा होती रही। वहीं कंपनी प्रबंधन की ओर से फिलहाल इस मामले में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।स्थानीय सूत्रों ने बताया कि विभागीय टीम अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियों को सौंपेगी।

