Chaibasa : स्टूडेंट एकेडमी मतकमहातु में न्यू टाइटेनिक क्लब, गुटुसाई, देवगम ग्राफिक्स और कंप्यूटर एजुकेशन सेंटर कमारहातु के तत्वावधान में मैट्रिक से बीएड स्तर के विद्यार्थियों के लिए हो भाषा एवं साहित्य प्रतियोगिता आयोजित किया गया। इसप्रतियोगिता में सैकड़ों विद्यार्थियों ने भाग लिया।
मौके पर शिक्षक राजेश कुमार महतो ने प्रतिभागियों का प्रोत्साहित करते हुए कहा कि राज्य के बड़े प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे -टेट, जेपीएससी, जेएसएससी के लिए हो भाषा की जानकारी काफी महत्वपूर्ण है। लिहाजा विद्यार्थी हो भाषा की अधिक से अधिक जानकारी लेने का प्रयास करें।
आयोजन समिति के संयोजक रघुनाथ देवगम ने बताया कि प्रतियोगिता का परिणाम आगामी 3 मार्च को प्रकाशित कर विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
प्रतियोगिता को सफल बनाने में शिक्षक राजेश कुमार महतो, समन्तो महतो, दुंबी देवगम, शिवचरण देवगम, श्रीकांत महतो, अभय महतो, मनोज महतो, रघु मुखी, जकरिया देवगम, अभय देवगम, अमोल विश्वकर्मा,लाले कोडांकेल आदि का सराहनीय योगदान दिया।