जमशेदपुर। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर गांधी कॉलेज ऑफ नर्सिंग, आदित्यपुर के बी.एससी. नर्सिंग द्वितीय सेमेस्टर के छात्रों ने एमजीएम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एमजीएमएमसीएच) में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस आयोजन का उद्देश्य मानसिक स्वास्थ्य को लेकर समाज में जागरूकता बढ़ाना और मानसिक बीमारियों से जुड़े सामाजिक कलंक को कम करना था।
ये भी पढ़े:-Adityapur Gandhi College of Nursing umbrellas Distributed: लायंस क्लब ऑफ़ जमशेदपुर यूनिटी ने गांधी कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग के छात्रों में वितरित किए छाते
कार्यक्रम में छात्रों ने विभिन्न इंटरैक्टिव गतिविधियों के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य का महत्व बताया। इसमें आकर्षक रोल प्ले, पोस्टर प्रेजेंटेशन और “आपदाओं व आपात स्थितियों में सेवाओं तक पहुँच—मानसिक स्वास्थ्य” विषय पर विचार-विमर्श सत्र शामिल था। छात्रों के इस आयोजन का नेतृत्व क्लिनिकल प्रशिक्षक श्रीमती संगीता ज्योति एक्का और सुश्री निबेदिता महाता ने किया। एमजीएमएमसीएच के मनोचिकित्सा विभाग के डॉक्टरों ने भी इस अवसर पर विशेष रूप से भाग लिया और छात्रों के उत्साह एवं उनके प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस तरह की पहल मानसिक स्वास्थ्य के प्रति समाज के नजरिए में सकारात्मक बदलाव लाने में अहम भूमिका निभा सकती है।
यह कार्यक्रम गांधी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के निदेशक श्री संतोष कुमार गुप्ता और अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी गुप्ता के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ। संस्था के सतत प्रोत्साहन से छात्र समुदाय स्वास्थ्य अभियानों में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।कार्यक्रम का संचालन गांधी कॉलेज ऑफ नर्सिंग के प्रशासनिक प्रमुख डॉ. रंजन कृष्ण बोस और प्राचार्य डॉ. किरण प्रवीण पांडे ने किया। समापन अवसर पर यह संदेश दिया गया कि मानसिक स्वास्थ्य, शारीरिक स्वास्थ्य जितना ही महत्वपूर्ण है, और सामूहिक प्रयासों से ही समाज में स्थायी परिवर्तन संभव है।