Jamshedpur (जमशेदपुर) : झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा, साक्षरता एवं निबंधन विभाग के मंत्री रामदास सोरेन का निधन हो गया है. झामुमो प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने इस बात की X पर पुष्टि करते हुए दी है.
बता दें कि अपने जमशेदपुर के घोड़ाबांधा स्थित आवास 2 अगस्त को शिक्षा मंत्री का बाथरूम में पैर फिसल जाने से सिर में चोट लग गई थी. जिससे ब्रेन हेमरेज हो गई थी. जिस कारण उन्हें टीएमएच लाया गया था जंहा से उन्हें रेफर कर दिया गया. जिसके बाद मंत्री रामदास सोरेन को सोनारी एयरपोर्ट से एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाया गया था. तभी से वह लाइफ सपोर्ट सिस्टम के सहारे चल रहे थे. 15 अगस्त को दिल्ली के अपोलो अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. आज उनके पार्थिव शरीर को रांची लाया जाएगा.