चाईबासा में नक्सली साजिश नाकाम, जंगल से हथियार और गोला-बारूद बरामद

चाईबासा (पश्चिमी सिंहभूम): पश्चिमी सिंहभूम पुलिस को नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता मिली है। झारखंड पुलिस, कोबरा, सीआरपीएफ और झारखंड जगुआर के संयुक्त सर्च ऑपरेशन में जेटेया थाना क्षेत्र के बुरूबोरता जंगल और पहाड़ी इलाके से भारी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद की गई। यह कार्रवाई 16 और 17 अक्तूबर 2025 को गुप्त सूचना के आधार पर की गई।

नक्सली संगठन को बड़ा झटका, चाईबासा पुलिस ने दो सक्रिय नक्सलियों को किया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक अमित रेनू को जानकारी मिली थी कि प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) संगठन के उग्रवादियों ने जंगल में हथियार और विस्फोटक छिपा रखे हैं। सुरक्षा बलों को नुकसान पहुँचाने और आईईडी लगाकर हमला करने की साजिश की आशंका के बाद पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों की संयुक्त टीम ने तलाशी अभियान चलाया।

बरामदगी में शामिल सामग्री

बरामदगी के दौरान बम निरोधक दस्ते की मदद से कई जानलेवा हथियार और सामग्री जब्त की गई। इनमें शामिल हैं:

  • 1 इंसास राइफल और 4 मैगज़ीन
  • 5.56 मिमी की 198 जिंदा गोलियाँ
  • 7.62 मिमी की 112 जिंदा गोलियाँ
  • .303 बोर की 134 जिंदा गोलियाँ
  • अतिरिक्त मैगज़ीन, खाली चार्जर, सिलींग, फुलथ्रू, सिरिंज, पीटू बैग, कंबल, पाउच और नोटबुक इत्यादि

बरामद सामान को विधिक प्रक्रिया के तहत कब्जे में लिया गया है और मामले की जांच जारी है।

पुलिस की अपील

पुलिस ने नक्सली गतिविधियों में शामिल लोगों से मुख्यधारा में लौटने और झारखंड सरकार की प्रत्यर्पण व पुनर्वास नीति का लाभ उठाने की अपील की है। वहीं, सुरक्षा बलों ने स्थानीय ग्रामीणों से सहयोग की मांग की है ताकि ऐसे खतरनाक मंसूबों का समय रहते पता लगाया जा सके।

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि यह कार्रवाई नक्सलियों के खिलाफ चल रहे अभियान का हिस्सा है और आने वाले दिनों में इस तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

http://चाईबासा: सारंडा जंगल में फिर सक्रिय हुए नक्सली, कोलबोंगा में सड़क जाम कर बैनर लगाकर दी चेतावनी