अब तक इस मामले में 13 लोगों को गिरफ्तार कर भेजा गया है जेल
Ranchi : नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई ने बुधवार को हजारीबाग के ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल एहसानुल हक को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ के बाद सीबीआई की टीम उसे पटना लेकर चली गयी है. सीबीआई एहसानुल के ऑफिस से कुछ दस्तावेज भी सीज कर अपने साथ लेकर गयी है.
इसे भी पढ़ें : नीट-यूजी पेपर लीक मामले में सीबीआई ने दर्ज किया केस, जांच शुरू, बिहार से पांच और लोग पकड़ाये
बता दें कि एहसानुल हक सीबीआई के सवालों का संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया है. सुबह सीबीआई ने एहसानुल हक से पहले उनके घर और फिर उनके स्कूल में कई घंटे तक पूछताछ की थी.
दो आरोपियों की रिमांड मिली, खुलेंगे कई राज
बुधवार को सीबीआई को दो आरोपियों की रिमांड मिल गई है. बुधवार को विशेष कोर्ट में सीबीआई के आवेदन पर सुनवाई करते हुए न्यायिक दंडाधिकारी हर्षवर्धन सिंह ने आरोपी चिंटू और मुकेश की रिमांड अर्जी मंजूर कर ली है. सीबीआई को दोनों आरोपियों की तीन दिन की रिमांड मिली है. कोर्ट ने सीबीआई के वकील का पक्ष सुनने के बाद यह फैसला सुनाया है. इस मामले में शास्त्री नगर थाने की पुलिस ने अभी तक कुल 13 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.
इसे भी पढ़ें : http://नीट-यूजी पेपर लिक मामला: सीबीआई को सौंपी गयी जांच, हटाये गये एनटीए के महानिदेशक देवघर से बिहार के छह आरोपी गिरफ्तार