Chaibasa (चाईबासा) : प्रगतिशील सांस्कृतिक मंच पीसीएआई (प्रोग्रेसिव कल्चरल एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया) पश्चिमी सिंहभूम द्वारा आयोजित नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती प्रतियोगिता समारोह 2025 के विजेताओं को आज पुरस्कृत किया गया. इस कार्यक्रम का आयोजन 22 जनवरी को रविंद्र भवन में किया गया था. जिसमें चाईबासा के विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों के छात्रों ने बड़ी संख्या में भाग लिया था.
इसे भी पढ़ें : जयंती पर याद किए गए नेताजी सुभाष चंद्र बोस
प्रतियोगिता में कविता पाठ, गीत, भाषण,निबंध लेखन, उद्धरण प्रदर्शनी और सुलेख जैसे विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिभा दिखाने का मौका मिला. पद्मावती जैन सरस्वती शिशु मंदिर के छात्रों ने इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और उन्हें आज स्कूल में प्रधानाचार्य के करकमलों से पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया.

विगत प्रतियोगिता समारोह में पीसीएआई के राज्य आवाहक सुमित राय, जिला कन्वेनर रिंकी बंस्रियार, नेताजी सुभाष चंद्र बोस जन्म जयंती कमेटी पश्चिमी सिंहभूम के संस्थापक सदस्य सुब्रतो दत्ता, सामाजिक कार्यकर्ता परवीन सुलताना और चाईबासा के विशिष्ट शिक्षक-बुद्धिजीवी और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने छात्रों को उक्त अवसर पर सम्मानपत्र देकर उत्साहित किए थे और आज तमाम स्कूल -कॉलेजों में पुरस्कार का वितरण किया गया.

यह कार्यक्रम छात्रों में सामाजिक भावना जगाने और नेताजी सुभाष चंद्र बोस के आदर्शों को जीवित रखने के लिए आयोजित किया गया था.