सरायकेला: राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) जमशेदपुर का 15वां दीक्षांत समारोह आगामी सोमवार, 29 दिसंबर 2025 को संस्थान परिसर में बेहद भव्य तरीके से आयोजित किया जाएगा। इस ऐतिहासिक अवसर पर भारत की माननीय राष्ट्रपति, श्रीमती द्रौपदी मुर्मू मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगी और मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित करेंगी।

संस्थान के निदेशक प्रोफेसर गौतम सूत्रधार ने बताया कि इस वर्ष कुल 1,114 विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान की जाएंगी। इनमें से 612 छात्र समारोह में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर अपनी सफलता का प्रमाण पत्र प्राप्त करेंगे। आंकड़ों के अनुसार, स्नातक के 417, स्नातकोत्तर के 149 और 46 पीएचडी शोधार्थियों को डिग्रियां दी जाएंगी।
विशिष्ट विभूतियों को मानद उपाधि
समारोह का मुख्य आकर्षण दो प्रतिष्ठित हस्तियों को दी जाने वाली मानद उपाधियां होंगी। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरि जी महाराज को समाज और संस्कृति में उनके योगदान के लिए ‘डॉक्टर ऑफ लिटरेचर’ प्रदान किया जाएगा। वहीं, आरएसबी समूह के संस्थापक रबींद्र कुमार बेहरा को उद्योग एवं राष्ट्र निर्माण के लिए ‘डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी’ की मानद उपाधि से नवाजा जाएगा।
मेधावियों को मिलेगा स्वर्ण पदक
शैक्षणिक उत्कृष्टता के क्षेत्र में एम.एससी. (भौतिकी) के कृष्णाशिष मंडल (9.64 CGPA) और बी.टेक (विद्युत अभियांत्रिकी) के प्रियांशु राज (9.52 CGPA) को राष्ट्रपति के हाथों स्वर्ण पदक प्राप्त करने का गौरव हासिल होगा।
इस गरिमामय समारोह में झारखंड के राज्यपाल, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और केंद्रीय शिक्षा मंत्री सहित कई दिग्गज राजनेताओं और शिक्षाविदों की उपस्थिति अपेक्षित है। संस्थान के डीन प्रोफेसर एम. के. सिन्हा ने बताया कि दीक्षांत समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और यह आयोजन राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के विजन को भी प्रदर्शित करेगा।








