जमशेदपुर : खासमहल से गोविंदपुर तक की सड़क की स्वीकृति मिलने पर और टेंडर निकालने पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बांटे लड्डू

Jamshedpur :- जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत खासमहल से गोविंदपुर होते हुए जादूगोड़ा तक पथ निर्माण की स्वीकृति मिलने पर और टेंडर निकालने पर परसुडीह त्रिवेणी चौक में झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने राहगीरों और स्थानीय लोगों के बीच में लड्डू वितरण कर खुशी जाहिर की.

इसे भी पढ़ें :- जमशेदपुर : 2050 तक करीब 3.5 करोड़ लोगों को करना होगा तटीय बाढ़ का सामना

इस मौके पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता मानिक मल्लिक ने कहा कि यह सड़क की स्थिति काफी जर्जर थी. यहां के लोग इस सड़क का निर्माण करवाने के लिए लगातार मांग कर रहे थे. विधायक मंगल कालिंदी के लगातार प्रयास से इस सड़क की स्वीकृति मिली है अब सड़क का टेंडर हो रहा है और जल्द इस सड़क का निर्माण होगा.

लोगों के बीच में लड्डू वितरण कर खुशी जाहिर करते कार्यकर्ता

मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि हेमंत सरकार में लगातार हर क्षेत्र में तेजी से विकास हो रहा है. मौके पर मानिक मल्लिक , मिथुन चक्रवर्ती, जितेंद्र सिंह, संजय सिंह, बिल्टू सरकार ,सीबू ओझा, पालू दा, मिलन मजूमदार, बाबू दे, सोमनाथ मंडल ,मोतीलाल, नंदू , सुमित,संतोष ओजा ,तरुण पाल ,चिद्दू भाई, निमाई हेंब्रम, नेपा, बापी कालिंदी ,माइटी दा, बाबू देय, आनंद दा,राजा, आदि कई झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें :- http://जमशेदपुर : विधायक मंगल कालिंदी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के समक्ष जिला परिषद पूर्णिमा मल्लिक और आजसू नेता मानिक मल्लिक ने थामा झामुमो का दामन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *