New Delhi (नई दिल्ली) : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड आंदोलन के प्रणेता दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर देश भर से शोक संदेश आ रहे हैं. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि शिबू सोरेन जी एक ज़मीनी नेता थे, जिन्होंने जनता के प्रति अटूट समर्पण के साथ सार्वजनिक जीवन में ऊंचाइयों को छुआ. वे आदिवासी समुदायों, गरीबों और वंचितों के सशक्तिकरण के लिए विशेष रूप से समर्पित थे.
प्रधानमंत्री ने कहा कि शिबू सोरेन का निधन एक दुखद क्षति है. उन्होंने शोक व्यक्त करते हुए आगे लिखा उनके निधन से दुःख हुआ. मेरी संवेदनाएँ उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी बात कर संवेदना प्रकट की. उन्होंने शोक संतप्त परिवार को इस कठिन घड़ी में शक्ति और संबल प्रदान करने की प्रार्थना करते हुए अपने संदेश का समापन “ॐ शांति” के साथ किया.
शिबू सोरेन के निधन को प्रधानमंत्री ने न केवल झारखंड बल्कि पूरे देश की राजनीति के लिए एक गंभीर और अपूरणीय क्षति बताया.