Chakradharpur:- चक्रधरपुर रेल मंडल की ऑपरेशन नारकोस की टीम को लगातार सफलता मिल रही है, कभी खोजी कुत्तों की मदद से तो कभी विशेष अभियान चला कर. इसी क्रम में विशेष अभियान के दौरान टीम ने झारसुगुड़ा स्टेशन से दो लोगों को भारी मात्रा में गांजा के साथ गिरफ्तार किया है.
झारसुगुड़ा रेलवे स्टेशन में प्रवेश के दौरान दो व्यक्ति सफेद रंग का प्लास्टिक का बैग लेकर जा रहे थे. इसी दौरान आरपीएफ जवानों को संदेह होने पर उनके बैगों की जांच की गई. जिसमें उनके बैग से गांजा बरामद किया गया. जिसकी जानकारी अपने वरीय पदाधिकारियों को दी गई और आवकारी विभाग को सूचित किया गया. विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर जांंच की तो गांजा होने की पुष्टि की. दोनों के पास से 32 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया है. जिसकी कीमत 1 लाख 60,000 रुपये आंकी गई है. जिसके बाद गांजा बरामद करने के साथ ही गुड्डू कुमार एवं कुंदन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों बिहार के रोहताास के रहनेवाले हैं.