वेस्ट सिंहभूम फोटोग्राफर एसोसिएशन की ओर से फोटोग्राफी कार्यशाला का हुआ आयोजन

चाईबासा : सोनी अल्फ़ा इंडिया कंपनी द्वारा वेस्ट सिंहभूम फोटोग्राफर एसोसिएशन के तत्वावधान मे शुक्रवार को एक दिवसीय चाईबासा स्तिथ होटल सैफ्रन सुइट्स मे फोटोग्राफी कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में फोटोग्राफरों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया.

इसे भी पढ़ें:-

Chandil :वनराज स्टील कंपनी गेट जाम कर रहे लोगों को पंच ग्राम विस्थापित समिति ने खदेड़ा

इण्डिया के जाने माने मेंटर सरोज डोरा सर फोटोग्राफी मे अपना अनुभव एवं सोनी कैमरा की विशेष तकनीक एवं नई फीचर्स के बारे में सभी के समक्ष अपनी जानकारी साझा किया। जमशेदपुर के जाने माने फोटोग्राफर्स गोल्डी चावला जी ने भी इस कार्यशाला मे उपस्थित होकर अपना अनुभव सांझा करते हुए कहा फोटोग्राफर्स अपने आपको अपडेट करे ओर अपने काम मे क्रिएटिविटी लाए जिससे अच्छी तस्वीर ओर फ़िल्म बन सकें l सरोज डोरा सर ने कहा फोटो की सुंदरता, बढ़िया एक्सपोजर, लाइट, चमक और डीटेल्स ये सारी बातें बाद में आती हैं। अपनी तस्वीर के जरिए आप क्या दिखा रहे हैं यह महत्वपूर्ण होता है। फोटोग्राफर बनने के लिए सबसे अहम् है आपको कैमरे को चलाने की अच्छी समझ हो। साथ ही सही लाइटिंग, अपर्चर, फोकस, कम्पोजीशन, एक्सप्लोज़र कंट्रोल आदि सभी टेक्निकल जानकारी भी होनी चाहिए ताकि आप अच्छी फोटो ओर वीडियो शूट कर सकेंगे । एसोसिएशन के सचिव संजय मुखी ने कहा कार्यशाला के माध्यम से हमारे जिले के सभी फोटोग्राफर का स्किल डेवलप हो और सभी एक मंच में जुड़े यहीं हमारे संस्था का उद्देश्य हैं,आज फोटोग्राफी हमारे जीवन का एक अनिवार्य हिस्सा बन गई है और जिसके माध्यम से हम यादगार लम्हों को संजोते हैं।

 

इस कार्यशाला मे एसोसिएशन के अध्यक्ष करुणा करन उदयान , सचिव संजय कुमार मुखी, शादाब आलम, शेख तबरेज, तरुण दास, दिलीप महतो, ज्ञानचंद प्रजापति, जय कुमार, सुदर्शन तामसाय, रोहित मुंडा एवं मनीष बंडिया एवं मिहिर रंजन के प्रयास से यह कार्यक्रम सफ़ल रहा।

http://Chandil :वनराज स्टील कंपनी गेट जाम कर रहे लोगों को पंच ग्राम विस्थापित समिति ने खदेड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *