Chaibasa : कांग्रेस “घोटाले बाज” पार्टी है जो अपने घोटाला के पकड़े जाने पर केंद्र सरकार, भाजपा और आयकर विभाग को कटघरे में खड़ा करके झूठी बातें करती है. लेकिन न्यायालय में अपने बचाव के लिए दलील पेश नहीं कर पाती है. उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी लोकसभा कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता जेबी तुबिड ने कांग्रेस पार्टी के खाते को फ्रिज करने संबंधी भ्रामक बयान पर कही.
उन्होंने कहा कि आयकर विभाग ने डिफॉल्टर होने के कारण कांग्रेस की बकाया र्टैक्स राशि 115 करोड़ रुपए के प्रयोग पर ही रोक लगाई है, न कि बैंक अकाउंट को फ्रीज किया है. आयकर मामले में कांग्रेस के द्वारा अपने ‘खाते फ्रीज’ होने की तुलना ‘लोकतंत्र की हत्या’ से करना, देश का अपमान है.
कांग्रेस ने 1 लाख 80 हजार करोड़ रुपये का कोयला घोटाला, 1 लाख 76 हजार करोड़ रुपए का 2जी स्पेक्ट्रम घोटाला, 3600 करोड का हेलीकाप्टर, 70 हजार करोड़ रुपए का घोटाला कॉमनवैल्थ गेम्स और 5 हजार करोड़ रुपए का घोटाला नेशनल हेराल्ड घोटाला किया.
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी स्वयं चार्टाड प्लेन में घूम रहे हैं, मगर कह रहे हैं कांग्रेस के पास ट्रेन में आने-जाने का भी पैसा नहीं है. सारे प्रावधानों की जानकारी होनेके बावजूद भी कांग्रेस ने 14 लाख रुपए नगद चंदा लिया. 105 करोड़ रुपए का र्टैक्स बकाया होने के बावजूद मात्र 2.5 करोड़ रुपए ही जमा कराया. कांग्रेस ने उस समय कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की, कि हमारे साथ अन्याय हो रहा है, क्योंकि कांग्रेस इस बात से सहमत थी की 105 करोड रुपए का आयकर वैध है.
कांग्रेस ने आयकर मामले में हर न्यायालय और ट्रिब्यूनल का दरवाजा खटखटाया, लेकिन उन्हें हर जगह मुंह की खानी पडी.
तुबिद ने कहा कांग्रेस के कई खाते संचालित हैं और कांग्रेस के पास एक से अधिक पैन कार्ड भी हैं, एक से अधिक पैन कार्ड का होना स्वयं कांग्रेस के संविधान के विरुद्ध है. भारत के हर नागरिक और संस्था आयकर नियम या कानून से ऊपर कोई नही है, पर राहुल गांधी और सोनिया गांधी खुद को संविधान से ऊपर समझते हैं.
प्रेस वार्ता में लोकसभा संयोजक गीता बालमुचू, मीडिया प्रभारी हेमन्त कुमार केशरी, जितेंद्र ओझा और महामंत्री प्रताप कटियार महतो उपस्तिथ रहे।