New Delhi (नई दिल्ली) : रेल मंत्री का इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) दौरा रेल, सूचना एवं प्रसारण और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) का दौरा किया. उन्होंने यात्री सुविधा और सुरक्षा को बढ़ाने वाले विशेषताओं से युक्त “अमृत भारत कोचेस” के संशोधित संस्करण का निरीक्षण किया. साथ ही, “विस्टाडोम एयर कंडीशन्ड डाइनिंग कार” का भी निरीक्षण किया.
इसे भी पढ़ें : केंद्रीय रेल राज्य मंत्री से मिला पश्चिमी सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का प्रतिनिधि मंडल, रेल सुविधा को लेकर की मांग
इस दौरान ICF के महाप्रबंधक यू. सुब्बा राव ने माननीय मंत्री को इन कोचेस की विशेषताओं के बारे में जानकारी दी. मंत्री ने ICF टीम की निरंतर नवाचार के लिए सराहना की. इसके बाद उन्होंने विभिन्न ट्रेड यूनियनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की और संक्षिप्त चर्चा की.
अमृत भारत कोचेस की अतिरिक्त विशेषताएं
● सेमी-ऑटोमैटिक कपलर: तेज और आसान जोड़ने-तोड़ने की सुविधा
● क्रैशवर्थी फीचर्स: दुर्घटना के समय सुरक्षा में सुधार
● इलेक्ट्रो-प्न्युमेटिक ब्रेक सिस्टम: तेज ब्रेकिंग सुविधा
● पूरी तरह से सील्ड गैनवे: जल्दी जोड़ने और अलग करने में सहायक
● वैक्यूम एवाक्युएशन सिस्टम: वंदे भारत के समान
● टॉयलेट में SMC सामग्री: रखरखाव में आसान और सुंदर
●दिव्यांगजनों के लिए विशेष टॉयलेट
●टॉयलेट इंडिकेशन लाइट
●स्वचालित हाइजीन ओडर कंट्रोल सिस्टम
●ऑन-बोर्ड कंडीशन मॉनिटरिंग सिस्टम (OBCMS): रियल-टाइम मॉनिटरिंग
●IoT आधारित जल स्तर संकेतक
आपातकालीन बाहरी लाइट
●USB A और C टाइप चार्जिंग सॉकेट
●SS ग्रिल वाले पंखे
●LED लाइट फिटिंग
●पब्लिक एड्रेस और सूचना प्रणाली
●टेजस जैसी गैनवे
●टॉयलेट और इलेक्ट्रिकल क्यूबिकल्स में आग बुझाने के लिए एयरोसोल प्रणाली
विस्टाडोम डाइनिंग कार की मुख्य विशेषताएं
●बैठने की क्षमता: 28 यात्री
●डाइनिंग क्षेत्र: 18 सीटें
●लाउंज क्षेत्र: 4 कुशन सोफे और टेबल
●बार क्षेत्र: खिड़की से देखने की सुविधा वाले 5 स्टूल
●अंदरूनी डिजाइन: कलात्मक और आकर्षक
●पारदर्शी छत और बड़े खिड़की के शीशे
●स्वचालित इंटरकम्युनिकेशन दरवाजे
●मॉड्यूलर पश्चिमी शैली के टॉयलेट
●जीपीएस आधारित सूचना प्रणाली
●सीसीटीवी निगरानी और फायर अलार्म प्रणाली
●आपातकालीन खिड़कियां और लाइट्स