Adityapur:लघु उद्योग भारती की प्रान्तीय सभा सह उद्यमी सम्मेललन टाटीसिल्वे, रांची के गर्वनमेंट टूल रुम परिसर में संपन्न हुआ.
दो सत्रों में संपन्न हुए इस कार्यक्रम में केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ मुख्य अतिथि तथा राष्ट्रीय संगठन महामंत्री प्रकाश चन्द्र गुप्ता, पूर्वोतर के प्रभारी ओमप्रकाश मितल, राष्ट्रीय सचिव सह झारखंड प्रभारी इन्दर अग्रवाल और सरोज कान्त झा प्रमुख रुप में उपस्थित थे. कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में प्रदेश और जिला कमिटी की घोषणा की गई.

विजय मेवाड़ अध्यक्ष, विनोद अग्रवाल महासचिव व सरोजकान्त कोषाध्यक्ष बने
वर्ष 2025-27 की अवधि के लिए घोषित की गई प्रदेश कमिटी में विजय मेवाड़ को अध्यक्ष, विनोद अग्रवाल को महासचिव, प्रकाश हेमंतसरिया व अखिलेश्वर नारायाण राय को संयुक्त महासचिव और सरोज कान्त झा को कोषाध्यक्ष बनाया गया है. जबकि ज्ञानचन्द्र जायसवाल (कोल्हान प्रभारी), प्रवीण झा, शैलेन्द्र कुमार पाँडेय, सत्यप्रकाश पाँडेय, कृष्णनन्दन सिंह व किशोर गोलछा को उपाध्यक्ष तथा अजय कुमार दधीच, लालबाबू सिंह पटेल, आनन्द ढ़ाबू व प्रदीप्तो मुखर्जी बनाए गए हैं. वहीं, उषा झा, राहुल खुराना, अरविन्द नाथ सिंह, राकेश राज, आशा सिन्हा, मीना सिंह, विनय गोयनका, पवन कनोई, प्रेमरंजन, आयुष गोयल, सांवरमल शर्मा, राजेश लोधा, विजय पोद्दार, मनोज सिंघानिया, जनमजय प्रताप सिंह और संजय शर्मा को कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया है.
विनोद शर्मा अध्यक्ष व स्वपन मजूमदार महासचिव बने
वहीं, वर्ष 2025-27 की अवधि के लिए लघु उद्योग भारती, सरायकेला-खरसावाँ जिला कमिटी की घोषणा कर दी गई है. घोषित जिला कमिटी में विनोद शर्मा को अध्यक्ष स्वपन मजूमदार को महासचिव, विश्वनाथ हाजरा को कोषाध्यक्ष तथा संजय कुमार शर्मा को प्रेस प्रवक्ता बनाया गया है. साथ हीं पिंकेश महेश्वरी, मनोज सहाय, नरेन्द्र प्रताप सिंह, विकास चन्द्र व उदय सिंह को उपाध्यक्ष और विमल कुमार, सैकत घोष, बलवंत सिंह बंसल तथा मनोज सिंह को सचिव बनाया गया है. वहीं, राकेश प्रसाद, नीरज टोडी, सुभाष खेमका, नीलेश सेठ, अरविन्द पंडित, आलोक चौधरी, अरुण झा, अरविन्द जायसवाल, चन्द्रकांत झटकिया, जुगत चिरानिया, पवन शर्मा, राजेश खेमका और कृष्ण कुमार कार्यसमिति का सदस्य बनाया गया है.