Chaibasa (चाईबासा) : सड़क सुरक्षा से जुड़े मुद्दों को लेकर शुक्रवार को सड़क सुरक्षा समिति के वरिष्ठ सदस्य एवं अधिवक्ता राजाराम गुप्ता ने भू-राजस्व एवं परिवहन मंत्री दीपक बिरुवा से उनके आवासीय कार्यालय में मुलाकात की। बैठक के दौरान उन्होंने हिट एंड रन मामलों और एंबुलेंस की अपर्याप्तता जैसे गंभीर विषयों पर विस्तार से चर्चा की।
राजाराम गुप्ता ने मंत्री के समक्ष बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में घायल मरीजों की मौत अस्पताल तक पहुंचने में देरी के कारण हो रही है। उन्होंने कहा कि पिछले डेढ़ वर्ष से अधिक समय से हिट एंड रन के लगभग 70 से अधिक मामले लंबित पड़े हैं, जिनमें पीड़ितों और मृतकों के परिजनों को मुआवजा नहीं मिला है।
उन्होंने यह भी बताया कि विभागीय स्तर पर N.I.C. को पत्राचार किया जा चुका है, लेकिन कई अंचल कार्यालयों के उदासीन रवैए के कारण जांच प्रक्रियाएं अधूरी हैं। गुप्ता ने कहा कि समाज के लोग घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद करते हैं, लेकिन बाद में सरकारी मुआवजे की प्रक्रिया अत्यधिक धीमी होने के कारण पीड़ित परिवार परेशान हैं।
राजाराम गुप्ता ने मंत्री से सदर अस्पताल में अतिरिक्त एंबुलेंस की तत्काल व्यवस्था करने की भी मांग की ताकि दुर्घटना पीड़ितों को समय पर उपचार मिल सके।
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री दीपक बिरुवा ने कहा कि हिट एंड रन से जुड़े लंबित मामलों की संख्या 70 से अधिक होना गंभीर चिंता का विषय है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन पदाधिकारियों ने जांच में लापरवाही की है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मंत्री ने यह भी कहा कि मुआवजे के मामलों में किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मंत्री बिरुवा ने आश्वासन दिया कि सदर अस्पताल में नई एंबुलेंस सुविधाएं जल्द उपलब्ध कराई जाएंगी, जिससे घायलों और मरीजों को त्वरित चिकित्सा सहायता मिल सकेगी।
मुख्य बिंदु:
- हिट एंड रन के 70 से अधिक मामले अब भी लंबित।
- लापरवाह जांच पदाधिकारियों पर होगी कार्रवाई।
- सदर अस्पताल में जल्द बढ़ेगी एंबुलेंस की संख्या।
- सड़क सुरक्षा समिति ने उठाई मुआवजा वितरण में देरी की समस्या।
http://हिट एंड रन मामले में कांग्रेस के सौरभ अग्रवाल दोषी करार, 30 जनवरी को कोर्ट सुनाएगी फैसला