Chaibasa (चाईबासा) : पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित 32वीं एस.आर. रुंगटा बी-डिवीजन लीग का आगाज़ आज हुआ। उद्घाटन मुकाबले में प्रताप क्रिकेट क्लब चाईबासा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टाउन क्लब चाईबासा को पाँच विकेट से हराकर पूरे चार अंक अपने नाम किए।
.

West Singhbhum District Cricket Association’s Annual General Meeting concluded : पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ की वार्षिक आम सभा संपन्न
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टाउन क्लब की टीम 26.4 ओवर में 156 रन बनाकर आल आउट हो गई। शुरुआती पाँच विकेट मात्र 66 रन पर गिर गए थे, लेकिन छठे विकेट के लिए प्रभात बोयपाई और प्रणय कुमार ने 52 रनों की अहम साझेदारी निभाई। प्रभात ने 43 रन (चार चौके, तीन छक्के), कप्तान सिद्धार्थ अग्रवाल ने 31 रन (पाँच चौके, एक छक्का) और प्रणय कुमार ने 23 रन (दो चौके, एक छक्का) का योगदान दिया। प्रताप क्लब की ओर से सुधांशु पाल और प्रतीक अग्रवाल ने तीन-तीन विकेट झटके, जबकि अनीश कुमार दास और रौशन कुमार को एक-एक सफलता मिली।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रताप क्रिकेट क्लब की शुरुआत डगमगाई और टीम ने 47 रन तक तीन विकेट खो दिए। लेकिन इसके बाद क्रिस अग्रवाल और धर्मेंद्र यादव ने चौथे विकेट के लिए 94 रनों की शानदार साझेदारी कर मैच का रुख बदल दिया। क्रिस ने नाबाद 52 रन (दो चौके, चार छक्के) बनाए, वहीं धर्मेंद्र यादव ने 50 रन (चार चौके, तीन छक्के) की शानदार पारी खेली। ओपनर पंकज सिंह ने भी 29 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में पारस नंदी सबसे सफल रहे, उन्होंने 32 रन देकर चार विकेट झटके।
.
इससे पूर्व प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन 2024 बैच के प्रशिक्षु आईएएस एवं सहायक समाहर्ता सिद्धांत कुमार ने किया। झंडोत्तोलन एवं खिलाड़ियों से परिचय के बाद उन्होंने टॉस करवाया और जिला क्रिकेट संघ के महासचिव असीम कुमार सिंह की गेंद पर शॉट खेलकर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। उन्होंने खिलाड़ियों को खेल भावना और अनुशासन के साथ खेलने की नसीहत दी तथा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर का उदाहरण देते हुए कहा कि मैदान पर ऐसा कोई काम न करें, जिससे बाद में पछताना पड़े।