Saint Mother Teresa’s birth anniversary was celebrated : सदर अस्पताल में मनाई गई संत मदर टेरेसा की जयंती

Chaibasa (चाईबासा) :  जेवियर वेलफेयर सेंटर चाईबासा द्वारा संत मदर टेरेसा की जयंती पर मंगलवार को सदर अस्पताल चाईबासा में मदर टेरेसा की जयंती मनाई गई. सर्वप्रथम मदर टेरेसा की प्रतिमा पर मुख्य अतिथि सिविल सर्जन डॉ सुशांतो कुमार मांझी व विशिष्ट अतिथि जगन्नाथपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रफायल मुर्मू द्वारा माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया.

Chaibasa:- कांग्रेसियों ने मनाई मदर टेरेसा को जयंती, पुष्प अर्पित कर किया नमन

मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि संत मदर टेरेसा का जन्म वर्ष 1910 में अल्बेनिया में हुआ था। उन्होंने 18 वर्ष की आयु में लोरेटो कॉन्वेंट से जुड़कर बच्चियों के बीच शिक्षा का दीप जलाने का कार्य किया. इसके पश्चात कोलकाता आकार मानव सेवा के कार्यों में जुड़ गई तथा अपाहिज, वृद्ध एवं जरूरतमंदों की सेवा की. सिविल सर्जन डॉक्टर सुशांतो कुमार माझी ने कहा कि मानव सेवा के कार्यों को लेकर संत मदर टेरेसा को वर्ष 1979 में शांति नोबेल पुरुस्कार सम्मान से सम्मानित किया गया था. इसके पश्चात उन्हें भारत रत्न से नवाजा गया. उनके कार्यों से हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए. वही विशिष्ट अतिथि श्री मुर्मू ने कहा कि मदर टेरेसा ममता की मूरत थी. वह निस्वार्थ भाव से वृद्ध – असहायों की सेवा करती थी. जो हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत है. वहीं कार्यक्रम में वृद्ध असहायों की सेवा करने तथा सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को अस्पताल पहुंचाने व सामाजिक कार्यों को लेकर शहर के अधिवक्ता सह सामाजिक कार्यकर्ता राजाराम गुप्ता को सम्मानित किया गया.

इसके पश्चात अस्पताल में इलाजरत मरीज के बीच फल एवं खाद्य सामग्रियों का वितरण किया गया. इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला बार एसोसिएशन के महासचिव फादर अगस्तीन कुल्लू, जिला यक्षमा पदाधिकारी डॉ भारती मिंज, सदर अस्पताल के अस्पताल प्रबंधक आशीष कुमार, फादर निकोलस केरकेट्टा, फादर युजीन इक्का, किशोर तमसोय, सिस्टर सिल्वी, आशीष बिरुवा, मदर टेरेसा आश्रम की सिस्टर के अलावा काफी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे.

http://Saraikela Proud Padmshri : सरायकेला राजनगर की चामी मुर्मू को पद्मश्री पुरस्कार की घोषणा, 30 लाख पौधे लगा पर्यावरण संरक्षण कर, 2300 महिला स्वयं सहायता समूह का गठन किया गठन