Saraikela Accident: पेशी के लिए कोर्ट जा रहे बाइक सवार तीन युवक दुर्घटना में घायल

 

 

 

सरायकेला -टाटा मुख्य मार्ग पर बड़ा कांकडा मोड़ के समीप तेज रफ्तार बाइक एवं तेज रफ्तार कर के आमने-सामने के टक्कर में बाइक पर सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए ।

 

 

तीनों युवक आदित्यपुर थाना अंतर्गत इच्छापुर के निवासी हैं तथा चोरी के एक मामले में हुए पेशी होने के लिए सरायकेला कोर्ट आ रहे थे। दोपहर 1 बजे के आसपास उनकी बाइक विपरीत दिशा से जा रही कार (जेएच05सीपी/ 4240 )से टकरा गई।

टक्कर काफी जोरदार रहने के कारण बाइक पर सवार तीनों युवक सड़क पर गिर पड़े तथा तड़पने लगे, स्थानीय लोगों द्वारा इसकी जानकारी एंबुलेंस तथा सरायकेला थाना को दी गई ।मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों युवकों को एंबुलेंस के द्वारा सदर अस्पताल लाई जहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद तीनों युवकों को बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया है। वहीं पुलिस ने कार को जब्त कर कार चालक से पूछताछ कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *