ADITYAPUR: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लगातार तीसरी बार शहीद परिवार व कुड़मी समाज का अपमान किया है ।कुड़मी समाज से आने वाली विधायक सविता महतो को तीसरी बार भी मंत्री ना बनाना शहीद व कुड़मी समाज के गाल पर तमाचा मारने के समान है। यह बातें आजसू पार्टी के सरायकेला- खरसावां जिला अध्यक्ष सचिन महतो ने कहीं.
google.com, pub-4084611842221904, DIRECT, f08c47fec0942fa0
आजसू पार्टी जिला अध्यक्ष सचिन महतो ने प्रेस वार्ता आयोजित कर कहा कि शहीद परिवार से ताल्लुक रखने वाली ईचागढ़ की विधायक सविता महतो को तीसरी बार भी हेमंत सरकार ने मंत्री ना बनाकर शहीद निर्मल महतो और दिवंगत सुधीर महतो को अपमानित किया है। इससे पूर्व दिवंगत उपमुख्यमंत्री सुधीर महतो के निधन के बाद सविता महतो को रांची बुलाकर व महागठबंधन की सरकार बनने पर भी सविता महतो को मंत्री पद से दूर रखा गया। अब अंत समय में कार्यकाल खत्म हो रहा है ऐसे में एकमात्र रिक्त पड़े मंत्री पद पर भी शहीद परिवार की बहु को मंत्री ना बनाना हेमंत सरकार के दोहरे चरित्र को उजागर करता है। आजसू जिला अध्यक्ष सचिन महतो ने कहा कि शहीद परिवार के साथ हेमंत सोरेन ने कुड़मी जाति के साथ भी भेदभाव किया है। इसका खामियाजा हेमंत सोरेन को आगामी विधानसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा। सचिन महतो ने कहा कि झारखंड में पूरा कुड़मी समाज हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ मतदान कर उखाड़ फेंकने का काम करेंगे। सचिन महतो ने कहा कि विधानसभा में भी आजसू के विधायक लंबोदर महतो को हेमंत सोरेन ने कुड़मी से आदिवासी बनाए जाने के मुद्दे को उठाने पर बेइज्जत किया था जिससे आज भी कुड़मी समाज आहत है।