Saraikela: सरायकेला-खरसावां और चाईबासा जिले की सीमा पर सुरक्षा बलों ने नक्सलियों की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है।
ये भी पढे:- सरायकेला-खरसावां में नक्सलियों की फिर हुई दस्तक, गोबरगोटा पहाड़ी से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद
पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) संगठन के उग्रवादियों ने कुचाई थाना क्षेत्र के दलभंगा ओपी अंतर्गत पहाड़ी इलाकों में सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के उद्देश्य से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री छिपा कर रखी है।सरायकेला-खरसावां पुलिस के नेतृत्व में एक संयुक्त सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस ऑपरेशन में चाईबासा पुलिस, झारखंड जगुआर, सीआरपीएफ और एसएसबी के जवान भी शामिल थे। सघन तलाशी अभियान के दौरान जंगली और पहाड़ी इलाकों से कुल 44.5 किलोग्राम आईईडी बरामद किए गए।

बरामद विस्फोटकों में शामिल हैं:
22.5 किलो IED (1.5 किलो वाले 15 केन),
15 किलो IED (1 किलो वाले 15 केन),
7 किलो IED (500 ग्राम वाले 14 केन)।
सुरक्षा कारणों से बम निरोधक दस्ते की मदद से इन सभी विस्फोटकों को मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया गया। इस मामले में पुलिस द्वारा आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।