Saraikela Champai New Chapters Journey-4: सरायकेला में चंपाई का शक्ति प्रदर्शन, समर्थकों ने ढोल नगाड़ों के साथ आतिशबाजी कर किया स्वागत

Saraikela: झारखंड मुक्ति मोर्चा से खुद को अलग कर चंपाई सोरेन कोल्हान में अपनी पकड़ मजबूत करने में लगातार जुटे हैं। अपने नए अध्याय यात्रा के तहत चौथे दिन मंत्री सरायकेला जिला मुख्यालय पहुंचे। जहां शक्ति प्रदर्शन के बीच समर्थकों ने मंत्री का जोरदार आतिशबाजी और ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया।

[embedyt] https://www.youtube.com/embed?listType=playlist&list=UUmDIHdUZ8OFaPcHol2UEfgA[/embedyt]

ये भी पढ़े:- Saraikela Champai New Chapters Journey-4: नए अध्याय यात्रा के तहत चंपाई आज कर सकते बड़ी घोषणा, झामुमो समेत पूरे राज्य की नजर

दो विकल्पों के साथ चल रहे चंपई ने आने वाले 5 से 6 दिनों में राजनीतिक स्टंट क्लियर करने की घोषणा कर रखी है। सरायकेला पब्लिक दुर्गा पूजा मैदान पहुंचने पर समर्थकों ने भव्य स्वागत किया। यहां मंत्री ने पब्लिक दुर्गा पूजा मंदिर में माथा टेक सरायकेला टाउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत किया ।मंत्री के समर्थन में लोगों का हुजूम पब्लिक दुर्गा पूजा मैदान से सरायकेला टाउन हॉल तक जमा रहा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *