Saraikela (सरायकेला) : पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन झामुमो से किनारा कर नए अध्याय की शुरुआत कर यात्रा कर रहे हैं. बीते तीन दिनों से वे कोल्हान क्षेत्र में लगातार दौरा और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर उन्हें एकजुट कर रहे हैं. शनिवार को सरायकेला मुख्यालय स्थित टाउन हॉल में चंपाई सोरेन की कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी सभा आयोजित है. जिस पर प्रदेश भर के नेताओं की टकटकी है.
झामुमो का दामन त्यागने के बाद चंपाई सोरेन अपने दो विकल्प नए संगठन के निर्माण, राह में मिले नए साथी के साथ आगे बढ़ाने के फार्मूले के तहत रोजाना आगे बढ़ रहे हैं. शुक्रवार को गम्हरिया में आयोजित कार्यक्रम में चंपाई ने साफ किया कि आगे कुछ दिनों में राजनीति अटकलें से जुड़ी पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी. आज सरायकेला में आयोजित हो रहे कार्यक्रम में जिले भर से चंपाई के समर्थक जुटेंगे.
चंपाई से झामुमो जिला कमेटी के नेताओं ने किया है किनारा
नए संगठन की घोषणा के साथ ही चंपाई सोरेन के साथ साये की तरह साथ रहने वाले झामुमो के जिला कमेटी के नेताओं ने किनारा कर लिया है. जिला अध्यक्ष शुभेंदु महतो की टीम में शामिल नेता चंपई के साथ नहीं दिख रहे हैं. हालांकि सरायकेला टाउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम की जिम्मेदारी विधायक प्रतिनिधि सनद आचार्य के जिम्मे है. आदित्यपुर नगर कमेटी के अध्यक्ष दीपक मंडल चंपाई के हर एक कार्यक्रम में बतौर आयोजक मौजूद रह रहे हैं.
28 अगस्त को हजारों कार्यकर्ता शामिल होने का दावा
इधर, 28 अगस्त को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गम्हरिया के रापचा में कोल्हान प्रमंडल स्तरीय मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना में शामिल होंगे. झामुमो जिला अध्यक्ष द्वारा दावा किया गया है कि पूरे कोल्हान से हजारों की संख्या में झामुमो कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में शामिल होकर इसे ऐतिहासिक करार देंगे.
इसे भी पढ़ें : मुख्यमंत्री चंपई सोरेन 4 मई को चक्रधरपुर में चुनावी सभा को करेंगे संबोधित