Saraikela Children died electric shock: बिजली तार की चपेट में आकर दो बच्चो की मौत, घर के पास खेलने के दौरान हुआ हादसा

Saraikela(सरायकेला): जिले के खरसावां थाना क्षेत्र अंतर्गत कृष्णापुर पंचायत के गुटुसाई मे रविवार शाम 4 बजे खेलते खेलते दो नाबालिग बिजली के तार के संपर्क में आए, उन्हें जोरदार करंट लगी जिसमें घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।

ये भी पढ़ें:Adityapur minor drowned : आसंगी चेकडैम नहाने आए पांच नाबालिग छात्र में दो डूबे, मौके पर पहुंची पुलिस

अस्पताल में पहुंचे परिजन व ग्रामीण
घटना के फ़ौरन बाद परिजनों द्वारा स्थानीय लोगों के सहयोग से सदर अस्पताल सरायकेला लाया गया जहां चिकित्सकों ने पूर्व से ही मृत्यु होने की सूचना दी। मृतक में 13 वर्षीय रुक्मणी सामड एवं एवं 12 वर्षीय खुनी बानरा शामिल हैं। दोनों बच्चे गांव में खेल रहे थे और तभी झूलते हुए बिजली के तार के संपर्क में आ गए स्थानीय लोग तुरंत सक्रिय होकर बीच बचाव करने लगे परंतु अस्पताल तक लाने में काफी देरी हो गई और वहीं उनकी मौत हो गई। मृतक रुक्मणी सामड राजनगर प्रखंड के कोलाबाडिया गांव की है, वह अपने मां सुकरमनी के साथ मौसी के घर आई थी। जबकि अन्य नाबालिग बीरू बानरा का पुत्र है, जो उसी गांव का है। बताया जाता है कि बच्चे जिस बिजली तार के संपर्क में आए वह बिजली के पोल से घर तक सप्लाई की जाने वाली तार थी जो काफी नीचे झूल रही थी।
एंबुलेंस में पड़ा बच्चों का शव

घटना पर खरसावां विधायक ने जताया शोक

विधायक दशरथ गागराई ने घटना को लेकर शोक जताया। श्री गागराई घटना से काफी मर्माहत है। उन्होंने दुख व्यक्त करते हुए मृतक के परिवारों के प्रति संवेदना जताया है। वही विधायक के प्रयास से बच्चों के शव का पोस्टमार्टम जल्द हो सका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *