Saraikela Cm Champai Soren: विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री चंपई सोरेन कहीं यह बात, समीर मोहंती पत्र प्रकरण से किया किनारा

सरायकेला: दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत सरायकेला स्थित अपने पैतृक आवास झिलिंगगोड़ा पहुंचे मुख्यमंत्री चंपई सोरेन सोमवार को हेलीकॉप्टर से रांची रवाना हो गए ,इससे पूर्व लोकसभा चुनाव के बाद आवास पहुंचने पर मुख्यमंत्री से मिलने दिनभर लोगों का तांता लगा रहा.
ये भी पढ़ें: Saraikela Cm Vote cast: झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने अपने गांव में झिलिंगगोडा में परिवार के साथ किया मतदान.
सोमवार को रांची प्रस्थान से पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने पत्रकारों के साथ बातचीत की, इस मौके पर चंपई सोरेन ने कहा कि लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद अब विधानसभा चुनाव की तैयारी अच्छी चल रही है, इन्होंने कहा कि जनता के सभी कामों को पूरा कर विधानसभा चुनाव में जनता के बीच जाएंगे ,मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी विकास योजनाओं को धरातल पर उतरना है, ताकि अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति को भी इसका भरपूर लाभ मिल सके. मुख्यमंत्री ने कहा कि लोक जन कल्याणकारी योजनाओं को पूरा किए जाने का निर्देश दिया गया है. इस दौरान भाजपा पर तंज कसते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सर्वाधिक झारखंड में राज करने वाली पार्टी बीजेपी है, बावजूद इसके विकास से लोगों को दूर रखा गया.
मीडिया से बातचीत करते मुख्यमंत्री चंपई सोरेन
 लोकसभा प्रत्याशी समीर मोहंती प्रकरण पर साधी चुप्पी
मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने लोकसभा चुनाव में   जमशेदपुर सीट से झामुमो प्रत्याशी रहे समीर मोहंती द्वारा कांग्रेस जिला अध्यक्ष पर आरोप लगाए जाने संबंधित पत्र जारी किए जाने के संबंध में सवाल पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कुछ भी कहने साफ इनकार किया, मुख्यमंत्री चंपई सोरेन अपने  गांव में बने हेलीपैड पहुंचे जहां जिला प्रशासन द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देकर विदा किया गया। मौके पर सरायकेला पुलिस प्रशासनिक तमाम अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *