Saraikela:सरायकेला फेयर प्राइस शॉप डीलर्स एसोसिएशन झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिला कमेटी के तत्वावधान 11 सूत्री मांगों को लेकर जिला समाहरणालय के समक्ष एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया।

इस अवसर पर ऐसोसिएशन के अध्यक्ष फूलकांत झा के नेतृत्व में जिले के पीडीएस डीलरों ने उपायुक्त को मुख्यमंत्री के नाम 11 सूत्री मांग पत्र सौंपा। जिसमें उन्होंने मांग की है कि एनएफएस के 11 महीना का कमीशन बकाया भुगतान किया जाए। सभी दुकानदारों को स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड उपलब्ध कराया जाए। दुकानदार के आकस्मिक निधन पर तत्काल श्रद्धा कर्म के लिए 3 लाख दिया जाए। ग्रीन कार्ड के 19 महीने का कमीशन का भुगतान अविलंब किया जाए। जो दुकानदार स्वेच्छा से सेवानिवृत्ति लाभ लेंगे उन्हें कम से कम 10 हजार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाए। पीडीएस में शिक्षित युवाओं की बहाली की जाए। प्रत्येक परिवार को 2 किलो चीनी प्रतिमा उपलब्ध कराई जाए सहित अन्य मांगों को लेकर मांग पत्र सौंपा गया है। बताया गया कि ऐसोसिएशन के प्रदेश कमेटी के निर्णय अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।