Saraikela: महिला से यौन शोषण के आरोप में कांग्रेस पार्टी जिला अध्यक्ष पद से मुक्त किए गए पूर्व जिला अध्यक्ष बिशु हेंब्रम कांग्रेस पार्टी स्थापना दिवस समारोह में शिरकत करने के बाद एक बार फिर चर्चाओं में आ गए हैं।
इसे भी पढ़े:-
महिला के साथ अवैध संबंध स्थापित कर शोषण संबंधित मामला दर्ज होने के बाद पार्टी आला कमान द्वारा पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष बिशु हेंब्रम को पदमुक्त कर दिया था, इसके बाद लंबे समय से वे पार्टी कार्यक्रमों से दूरी बनाए, मुंह छुपाए घूम रहे थे. लेकिन गुरुवार को आदित्यपुर जयप्रकाश उद्यान में कांग्रेस पार्टी के 139 वे स्थापना दिवस समारोह में ये बतौर वक्ता के रूप में शामिल हुए, समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व पदमुक्त हुए जिला अध्यक्ष ने महिला सम्मान और सशक्तिकरण जैसे भारी भरकम शब्दों का प्रयोग अपने संबोधन में किया, जो समारोह में ही महिला कार्यकर्ता समेत अन्य पार्टी वर्कर के बीच चर्चा का विषय बना रहा, समारोह में मौजूद कुछ महिला कार्यकर्ताओं द्वारा बिशु हेंब्रम के इस संबोधन की खूब खिल्ली उड़ाई गई.