Adityapur:आदित्यपुर स्थित भारत रबर कंपनी द्वारा कामगारों को रिटायरमेंट के 10 साल बाद भी सेटलमेंट राशि नहीं उपलब्ध कराई गई है। कंपनी के सभी पूर्व कर्मियों ने मंगलवार को पूर्व विधायक अरविंद कुमार सिंह के नेतृत्व में उपायुक्त से मुलाकात की।

उपायुक्त ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। पूर्व विधायक अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि भारत रबड कंपनी में 5 से 10 साल रिटायर्ड हुए कई कर्मचारी हैं जिन्हें अभी तक सेटलमेंट राशि उपलब्ध नहीं कराई गई है. जिससे उनके परिवार के समक्ष आर्थिक स्थिति उत्पन्न हो गई है ।इसमें कई ऐसे कामगार हैं जो अपनी सेटलमेंट के राशि से अपनी बेटी की विवाह करना चाहते थे, कई ऐसे कामगार हैं जो सेटलमेंट की राशि से अपना मकान बनाना चाहते हैं परंतु कंपनी द्वारा उन्हें राशि नहीं दी गई है।कंपनी द्वारा उन्हें कुछ चेक दिए गए थे परंतु वह चेक भी बाउंस कर गए। बाउंस किए गए सभी चेक को दोबारा देने की बात कह कर कर्मचारियों से वापस ले लिया गया है।