Saraikela : कोल्हान मानव अधिकार संगठन द्वारा सुदूरव्रती ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य के प्रति विशेष मुहिम चलायी जा रही है. संगठन सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों में थैलेसीमिया मरीजों को चिन्हित कर समय से इलाज करने समेत महिला माहवारी स्वच्छता पर फोकस करते हुए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : Adityapur LJP Membership: लोजपा प्रदेश सचिव के नेतृत्व में चला सदस्यता अभियान, विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू
कोल्हान मानव अधिकार संगठन द्वारा रविवार को आदित्यपुर में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया गया कि एशिया महादेश में झारखंड इकलौता राज्य है जहां सर्वाधिक थैलेसीमिया के मरीज हैं. जिनमें केवल जमशेदपुर शहर में 1290 थैलेसीमिया मरीज हैं. जिन्हें समय से इलाज मुहैया कराया जा रहा है. कोल्हान मानवाधिकार संगठन के अध्यक्ष जेपी सिंह और वरीय सदस्य दिलीप कुमार तिवारी ने बताया कि थैलेसीमिया बीमारी को लेकर लोगों में जागरूकता की कमी है. यह बीमारी मुख्यतः मेजर व माइनर दो प्रकार की होती है. मेजर बीमारी होने पर बचाव की संभावना कम है. लेकिन माइनर बीमारी समय से पता चलने पर मरीज को बेहतर ज़िंदगी दी जा सकती है.
बताया गया कि थैलेसीमिया मरीजों के पहचान को लेकर रक्त नमूना संग्रह करने का अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत 5 साल से लेकर 20 साल आयु के लोगों के रक्त की जांच की जाती है. वहीं महिला माहवारी स्वच्छता को लेकर भी ग्रामीण इलाकों में विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. महिलाओं को सेनेटरी पैड उपलब्ध कराने समेत महावारी में होने वाले संक्रमण से बचाव की जानकारियां दी जा रही है. जिसे झारखंड स्तर पर जल्द शुरू किया जाएगा. मौके पर संगठन के मीडिया प्रभारी अनिल कुमार, डॉ लवी शर्मा, अंकेश सिंह, नियज अहमद, गॉडविन तिर्की, आदि मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : http://Adityapur india alliance candidate: इंडिया गठबंधन प्रत्याशी जोबा मांझी ने आदित्यपुर हरिओम नगर में चलाया जनसंपर्क अभियान