Saraikela Jmm Claim victory: झारखंड में बन रही इंडिया ब्लॉक की सरकार, 23 को केवल घोषणा बाकी: गणेश महाली

Saraikela:झारखंड में इंडिया गठबंधन की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ बना रही है. 23 नवंबर को केवल घोषणा की औपचारिकता मात्र बची है. यह दावा झामुमो इंडिया गठबंधन के सरायकेला सीट से प्रत्याशी गणेश महाली ने की है।

झामुमो में कैंप में बैठे नेता

दूसरे चरण के चुनाव समाप्त होने के बाद इंडिया गठबंधन के नेताओं ने दावा किया है कि कोल्हान समेत पूरे राज्य में इंडिया ब्लॉक प्रत्याशियों की भारी बहुमत से जीत सुनिश्चित है। गुरुवार को सरायकेला काशी साहू कॉलेज के बाहर बने झारखंड मुक्ति मोर्चा कैंप में झामुमो प्रत्याशी गणेश महाली ने अपने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस बार बहुमत से इंडिया गठबंधन की सरकार बन रही है। इन्होंने कहा कि झारखंड मैं हेमंत सोरेन सरकार ने कल्याणकारी योजनाओं को आमजनों तक पहुंचा है। जिसका नतीजा है कि लोगों ने दिल खोलकर मतदान इंडिया ब्लॉक के पक्ष में किया हैं।