Saraikela- Kandra Ravan Dahan: समाज में अत्याचार करने वालों को रावण की तरह जलना है:चंपाई ,कांड्रा में 71 फीट का रावण जला देखें Video

Saraikela: जिले के कांड्रा एसकेजी मैदान में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी विजयदशमी के उपलक्ष्य पर रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में रावण दहन करने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा नेता चंपाई सोरेन पहुंचे।

ये भी पढ़े:- Kandra Ravana Dahan: विजयदशमी पर कांड्रा में रावण दहन में उमड़ी हजारों की भीड़ जबरदस्त आतिशबाजी की झलक लोगों ने मोबाइल में किया कैद

रावण दहन करने पहुंचे चंपाई सोरेन

रावण दहन कार्यक्रम के मौके पर चंपाई सोरेन ने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि अत्याचारी रावण को जलाकर असत्य पर सत्य की जीत हुई। विजयदशमी का पर्व प्रतीक है बुराई पर अच्छाई का। प्रतिवर्ष हम रावण को जलाते हैं। ठीक उसी प्रकार समाज में अत्याचार – दुराचार फैलाने वाले लोगों को रावण की तरह जला देना है। चंपाई ने कहा कि अच्छाई का यह प्रतीक हमें संदेश देता है कि समाज में मिलजुल कर रहना है। आपसी भाईचारे को बढ़ाना है.चंपाई ने कहा कि कांड्रा रावण दहन कमेटी अच्छाई के प्रतीक को समाज में फैला रहा है जो काबिले तारीफ है। चंपाई सोरेन ने कहा कि असत्य के मार्ग पर चलने वालों को समाज कभी अपना नहीं सकता।

घंटो जमी रही भीड़

रावण दहन के मौके पर कांड्रा एसकेजी मैदान में भव्य आतिशबाजी का कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसे देखने दूर दराज क्षेत्र से हजारों की संख्या में लोग पहुंचे लोग। घंटो रावण दहन को देखने मैदान में जमें रहे लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था। कार्यक्रम में मुखिया पियो हांसदा, राम हांसदा, पिंकी मंडल, बबलू सोरेन आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *