सरायकेला: जिले के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत कपाली ओपी के तमोलिया पंचायत के ब्रह्मानंद आशियाना सोसायटी में कर्ज के बोझ तले डूबे एक परिवार ने जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की। जिसमें दो महिलाओं की मौत हो गई ।जबकि एक पुरुष जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
ये भी पढ़े:- Seraikela student suicide: घर में अकेली नौवीं कक्षा की छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
प्राप्त जानकारी के अनुसार कपाली ओपी क्षेत्र अंतर्गत तंमोलिया के ब्रह्मानंद आशियाना सोसायटी में रहने वाले ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव का बेटा अंश श्रीवास्तव शेयर मार्केट इन्वेस्टमेंट के नाम पर लोगों से 70 लाख रुपए कर्ज ले रखा था। शेयर मार्केट में घाटा होने के चलते वह कर्ज लौटाने में असमर्थ था। कर्ज देने वाले लोगों ने उसे पर दबाव बनाया। जिससे पूरा परिवार बीते कई दिनों से तनाव में रह रहा था ।इस बीच 2 अक्टूबर को कर्ज के बोझ से तंग आकर ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव, पत्नी सुनीता श्रीवास्तव, मां कृष्णकांति श्रीवास्तव ने एक साथ सोसाईटी के बाहर जहर खा लिया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने फौरन पति-पत्नी समेत मां को तंमोलिया के ब्रह्मानंद अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया जहां गुरुवार को दोनों महिलाओं की इलाज के क्रम में मौत हो गई। जबकि ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव का गंभीर अवस्था में इलाज चल रहा है।
वीडियो संदेश जारी कर आत्महत्या के लिए खुद को बताया दोषी
पति-पत्नी और मां ने जहर खाने से पहले मोबाइल पर एक वीडियो बनाया है जिसमें बेटे ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा है कि आत्महत्या के लिए वे लोग स्वयं जिम्मेदार हैं। इस घटना के लिए अन्य किसी को जिम्मेदार न माना जाए। बताया जाता है कि ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव उत्तर प्रदेश के कानपुर के रहने वाले हैं।
बेटा अंश श्रीवास्तव शहर से फरार
शेयर मार्केट इन्वेस्टमेंट के नाम पर लाखों कर्ज लेने वाला बेटा अंश श्रीवास्तव घटना से पूर्व शहर छोड़ कर फरार हो गया है। जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। वही कपाली ओपी प्रभारी सोनू कुमार द्वारा बताया गया है कि दो महिलाओं के इलाज के क्रम में मौत का मामला सामने आया है। पुलिस आगे छानबीन कर रही है।