SARAIKELA: चांडिल प्रखंड के गांगूडीह फुटबॉल मैदान में 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर ईचागढ़ के जिला परिषद सदस्य ज्योति लाल मांझी के द्वारा कुड़मी जाति पर किए गए आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर कुड़मीयो में आक्रोश बढ़ गया है। कुड़मी सेना(टोटोमिक) के केंद्रीय अध्यक्ष लालटू महतो ने जिप सदस्य ज्योति लाल मांझी से समाज के खिलाफ दिए गए बयान वापस लेते हुए माफी मांगने की बात कही है।
9 अगस्त को जिप सदस्य ज्योति लाल मांझी का वायरल वीडियो









