Adityapur:लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष के दिशा- निर्देशा पर कांड्रा स्थित रिजॉर्ट में जिला अध्यक्ष अनिल पासवान के नेतृत्व में समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
समीक्षा बैठक में पार्टी मजबूती को लेकर विचार विमर्श एवं रणनीति तैयार की गई मौके पर मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव बंटी उपाध्याय, प्रदेश सचिव मनोज पासवान, प्रदेश सचिव सुमन शर्मा एवं अन्य पार्टी कार्यकर्ता शामिल रहे। समीक्षा बैठक में निर्णय लिया गया कि अगले 10 से 15 दिनों में जिला अध्यक्ष पूरे जिला कमेटी का विस्तार करेंगे ।पार्टी में नए सदस्य जोड़ने के साथ 7,000 नए सदस्य बनाने का लक्ष्य भी जिला अध्यक्ष को दिया गया है। जिसमें प्रदेश कमेटी के पदाधिकारी भी सहायता करेंगे। बैठक में जनहित से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता से उठाने पर भी विचार किया गया। आयोजित बैठक में प्रदेश सचिव रितेश पासवान, युवा नगर अध्यक्ष अजय महतो, युवा मीडिया प्रभारी इशांत शर्मा, युवा आदित्यपुर नगर अध्यक्ष अनुज सिंह गम्हरिया नगर अध्यक्ष मनीष सिंह समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे।